ओमकार इवेंट द्वारा 51 जोड़ो का सामूहिक करवाचौथ पूजा व जोडिय़ों के मध्य टेलेंट प्रतियोगिता भीशिवपुरी। भारतीय संस्कृति में सुहागिनों के पर्व करवाचौथ का महत्व सबसे ज्यादा है जिसे हर सुहागिन अपने पति के सलामती के लिए यह व्रत रखती है। महिलाओं के उत्साह को बढ़ाने के लिए आगामी 4 नवम्बर को ओमकार इवेंट एंड सर्विसेज द्वारा सामूहिक करवाचौथ पूजा का भव्य आयोजन केवल 51 जोड़ो के लिए किया जाएगा। जिसके लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। करवा चौथ महोत्सव में सभी आयु के पति-पत्नी शामिल हो सकते है। जिसमे रैंप वॉक, डांस व विभिन्न प्रतियोगिता भी करवाई जायगी। सामूहिक करवाचौथ पूजा के बाद कैंडल लाइट डिनर(भोजन)का भी प्रबंधन मुख्य रूप से किया जाएगा। ओमकार ईवेंट की ओर से पति-पत्नी के इस पावन त्यौहार के लिए सभी को अग्रिम शुभकामनाये देते हुए इस करवाचौथ महोत्सव में शीघ्र पंजीयन कराने का आग्रह किया गया है ताकि पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर शीघ्र विवाहित जोड़ों का पंजीयन किया जा सके और यही जोड़े करवचौथ महोत्सव में भाग लें सकेंगें।
ओमकार इवेंट द्वारा 51 जोड़ो का सामूहिक करवाचौथ पूजा व जोडिय़ों के मध्य टेलेंट प्रतियोगिता भीशिवपुरी। भारतीय संस्कृति में सुहागिनों के पर्व करवाचौथ का महत्व सबसे ज्यादा है जिसे हर सुहागिन अपने पति के सलामती के लिए यह व्रत रखती है। महिलाओं के उत्साह को बढ़ाने के लिए आगामी 4 नवम्बर को ओमकार इवेंट एंड सर्विसेज द्वारा सामूहिक करवाचौथ पूजा का भव्य आयोजन केवल 51 जोड़ो के लिए किया जाएगा। जिसके लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। करवा चौथ महोत्सव में सभी आयु के पति-पत्नी शामिल हो सकते है। जिसमे रैंप वॉक, डांस व विभिन्न प्रतियोगिता भी करवाई जायगी। सामूहिक करवाचौथ पूजा के बाद कैंडल लाइट डिनर(भोजन)का भी प्रबंधन मुख्य रूप से किया जाएगा। ओमकार ईवेंट की ओर से पति-पत्नी के इस पावन त्यौहार के लिए सभी को अग्रिम शुभकामनाये देते हुए इस करवाचौथ महोत्सव में शीघ्र पंजीयन कराने का आग्रह किया गया है ताकि पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर शीघ्र विवाहित जोड़ों का पंजीयन किया जा सके और यही जोड़े करवचौथ महोत्सव में भाग लें सकेंगें।
No comments:
Post a Comment