शिवपुरी-पोहरी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश रांठखेड़ा के लिए पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक ने अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया और ग्रामीण क्षेत्र के लेागों से भाजपा को वोट देने की अपील की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम व अन्य भाजपा नेतागण भी मौजूद रहे जिन्होंने भाजपा के लिए वोट मांगें। इसी क्रम में भाजपा प्रत्याशी करैरा से जसवंत जाटव के लिए प्रदेश महामंत्री रणवीर रावत ने करैरा मंडल अध्यक्ष के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रो में जनसंपर्क किया और ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों से भाजपा पार्टी के लिए मतदान करने की अपील की। इस दौरान सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की आमसभा के बाद पोहरी और करैरा के क्षेत्रों में भाजपा पार्टी के नेतागण ग्रामीणजनों से संपर्क करने पहुंचे और पोहरी व करैरा से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान की अपील की।दुर्घटना में बाल-बाल बचे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा
शिवपुरी-भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता प्रभात झा आज शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में धोलागढ़ फाटक के पास ग्वालियर देवास फोर लाइन राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार दुर्घटना में बाल-बाल बच, यह दुर्घटना उस समय होते-होते रह गई जब एक मोटरसाइकिल सवार को बचाते बचाते उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। सुभाषपुरा के थाना प्रभारी अरविंद छारी ने बताया कि धोलागढ़ फाटक के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्तियों को बचाते हुए श्री झा की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें वह बाल-बाल बच गए बाद में उन्हें दूसरे वाहन से अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया प्रभात झा ग्वालियर की तरफ से अपनी कार से आ रहे थे।
No comments:
Post a Comment