शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ रखने एवं बेचने बाले व्यक्तियो के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं, जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में थाना रन्नौद पुलिस ने कार्यवाही करते हुये अवैध रूप से गांजे की खेती कर रहे आरोपी को पकड़कर गांजे के 102 पौधे जप्त करने में सफलता हासिल की है ।इसी क्रम में 20/10/20 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम सजाई में बड्डे उफऱ् गोपाल पुत्र धनसिंगा लोधी ने अपने घर के पीछे गांजे के पेड़ लगा रखे हैं, मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया अवगत कराने पर से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा टीम गठित कर कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया तब रन्नौद थाना पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार ग्राम सजाई में संदेही बड्डे उफऱ् गोपाल पुत्र धनसिंगा लोधी के घर के बाड़े में तलाश किया तो उसमें गांजे के कई पौधे लगे मिले संदेही बड्डे उफऱ् गोपाल लोधी से गांजे की खेती के बारे में लाइसेंस चाहा गया तो उसके व्दारा लाइसेंस ना होना बताया गया।
आरोपी गोपाल लोधी का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का दंडनीय पाए जाने से आरोपी के बाड़े में लगे गांजे के पौधे उखाड़े गए तो कुल 102 नग पौधे मिले जिनका वजन कराया गया जो खुल 30.850 किलो ग्राम गांजा कुल कीमत 215950 रुपए का मिला जिसे आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी से विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अनिल रघुवंशी, सउनि. ब्रजमोहन सेलर, प्रआर. सरदार सिंह, आर. सुरेश, श्याम शर्मा, गोरीश ओझा, सत्यवीर की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment