शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में दिनारा थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह को उस समय बड़ी सफलता मिली जब चैकिंग पॉईन्ट के दौरान उन्हें दो वाहन से 8 लाख 40 हजार रूपये नगद बरामद हुए। इस राशि को जब्ती में लेकर पुलिस द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस दौरान एफएसटी मजिस्ट्रेट डॉ. मनोज कुशवाह एवं प्लाटून कमाण्डर व उनकी टीम व्दारा सिकन्दरा नाका चैकिंग प्वाइंट पर कुल 840000 रुपए की नकदी पकड़ी गई।पुलिस थाना दिनारा के नाका चैकिंग पाईंट सिकन्दरा पर चैकिंग के दौरान पवन यादव पुत्र धनसिंह यादव उम्र 22 साल निवासी बड़कुआ काली पहाड़ी के वाहन स्कॉर्पियों क्रमांक यूपी 93 बीई 6969 से 500000 रू की नगदी एवं सुनील पुत्र अनिल भाई पटेल निवासी जिला मोरबी गुजरात के वाहन एसयूवी 300 वाहन क्रमांक जीजे 36 एल 4694 से 340000 रुपए की नगदी पकड़ी गई एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही फ्लाइंग स्क्वाड टीम द्वारा की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनारा उपनिरीक्षक रिपुदमन सिंह राजावत मय सिकंदरा नाका चैकिंग टीम एवं एफएसटी टीम के साथ स्वयं उपस्थित रहकर चैकिंग करवा रहे थे।
शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में दिनारा थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह को उस समय बड़ी सफलता मिली जब चैकिंग पॉईन्ट के दौरान उन्हें दो वाहन से 8 लाख 40 हजार रूपये नगद बरामद हुए। इस राशि को जब्ती में लेकर पुलिस द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस दौरान एफएसटी मजिस्ट्रेट डॉ. मनोज कुशवाह एवं प्लाटून कमाण्डर व उनकी टीम व्दारा सिकन्दरा नाका चैकिंग प्वाइंट पर कुल 840000 रुपए की नकदी पकड़ी गई।पुलिस थाना दिनारा के नाका चैकिंग पाईंट सिकन्दरा पर चैकिंग के दौरान पवन यादव पुत्र धनसिंह यादव उम्र 22 साल निवासी बड़कुआ काली पहाड़ी के वाहन स्कॉर्पियों क्रमांक यूपी 93 बीई 6969 से 500000 रू की नगदी एवं सुनील पुत्र अनिल भाई पटेल निवासी जिला मोरबी गुजरात के वाहन एसयूवी 300 वाहन क्रमांक जीजे 36 एल 4694 से 340000 रुपए की नगदी पकड़ी गई एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही फ्लाइंग स्क्वाड टीम द्वारा की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनारा उपनिरीक्षक रिपुदमन सिंह राजावत मय सिकंदरा नाका चैकिंग टीम एवं एफएसटी टीम के साथ स्वयं उपस्थित रहकर चैकिंग करवा रहे थे।
No comments:
Post a Comment