शिवपुरी-मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ भी आज पोहर विधानसभा में जमकर गरजे और कांग्रेस प्रत्याशी हरिबल्लभ शुक्ला के समर्थन में उपस्थित आमसभा में जनता से अपील कि इस बार हरिबल्लभ शुक्ला का यह विधानसभा का अंतिम चुनाव है इसलिए अब जब राजनीतिक रूप से विदाई देना है तो जोरदार वोटों के साथ विदाई दे और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हरिबल्लभ शुक्ला को अपना मत जरूर प्रदान करे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू, श्योपुर विधायक जण्डेल सिंह ने भी पोहरी विधानसभा के प्रत्याशी हरिबल्लभ शुक्ला के लिए बैराढ़ में आयोजित जनसभा में जनता से कांग्रेस पार्टी के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।करैरा में भी कमलनाथ ने ली आमसभा
इस के साथ करैरा में भी प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव के समर्थन में आमसभा ली और करैरा क्षेत्र के विकास को लेकर उन्होंने कांग्रेस के प्रागीलाल को अपना समर्थन देने की अपील ताकि प्रदेश में बनने वाली कमलनाथ सरकार के चलते करैरा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो सके। इस दौरान दूर-दराज से आई आदिवासी महिलाओं ने बीते रोज डबरा से प्रत्याशी इमरती देवी के बयान को लेकर अपनी मातृशक्ति की भावना को प्रकट किया और मंच पर पहुंचकर आदिवासी महिलाओं ने महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती माण्डवी चौहान व कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष इंदु जैन के समक्ष उपस्थित होकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व सीएम कमलनाथ को अपना भाई मानते हुए साड़ी का पल्लू फाड़कर उसका टुकड़ा कमलनाथ के हाथों पर बांधा और अपने भाई होने का संदेश मंच से दिया। इन आदिवासी महिलाओं का कहना था कि कमलनाथ मातृशक्ति का सम्मान करते है।
No comments:
Post a Comment