शिवपुरी-विधानसभा नरवर क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव के समर्थन में पूर्व विधायक गणेश गौतम ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया। यहां ग्राम-ग्राम बहगंवा, सीहोर, नकसेरा, सरखेड़ा आदि में जाकर कांग्रेसजनों ने प्रागीलाल के लिए वोट मांगे और कहा कि वह कांग्रेसी जो गद्दारी कर भाजपा में चले गए है और आज यह उप चुनाव उन्हीं की देन है इन्हें अब सबक सिखाने का समय आ गया है इसलिए ऐसे गद्दारों को अपना मत देकर जनता के विश्वास के साथ आघात करने वाले भाजपा के प्रत्याशी को नकारें और कमलनाथ की सरकार बनाने के लिए एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी के सरल-सहज प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव को अपने समर्थन दें ताकि वह कमलनाथ सरकार में विधायक बनकर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कर सके। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने पार्टी प्रत्याशी प्रागीलाल के मतदान करने की अपील संबंधी पेम्पलेट भी ग्राम-ग्राम जाकर बांटी और लोगों से कांग्रेस के लिए मतदान करने की अपील की।
शिवपुरी-विधानसभा नरवर क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव के समर्थन में पूर्व विधायक गणेश गौतम ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया। यहां ग्राम-ग्राम बहगंवा, सीहोर, नकसेरा, सरखेड़ा आदि में जाकर कांग्रेसजनों ने प्रागीलाल के लिए वोट मांगे और कहा कि वह कांग्रेसी जो गद्दारी कर भाजपा में चले गए है और आज यह उप चुनाव उन्हीं की देन है इन्हें अब सबक सिखाने का समय आ गया है इसलिए ऐसे गद्दारों को अपना मत देकर जनता के विश्वास के साथ आघात करने वाले भाजपा के प्रत्याशी को नकारें और कमलनाथ की सरकार बनाने के लिए एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी के सरल-सहज प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव को अपने समर्थन दें ताकि वह कमलनाथ सरकार में विधायक बनकर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कर सके। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने पार्टी प्रत्याशी प्रागीलाल के मतदान करने की अपील संबंधी पेम्पलेट भी ग्राम-ग्राम जाकर बांटी और लोगों से कांग्रेस के लिए मतदान करने की अपील की।
No comments:
Post a Comment