---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, October 23, 2020

पोहरी में कांग्रेस प्रत्याशी हरिबल्लभ शुक्ला के समर्थन में किया जनसंपर्क


शिवपुरी
- विधानसभा पोहरी के उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हरिबल्लभ शुक्ला के समर्थन में कांग्रेसजनों द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया जिसके चलते ग्राम-ग्राम जाकर कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जनता से कांग्रेस के पक्ष मं मतदान करने की अपील की। इस अवसर पोहरी के ग्रामों ककरई, देहदा, सड़, दरगंवा, बैगलपुर, देवपुरा, सतनबाड़ा, केमई, धूम, सुमेड़, गौरा, ऊमरी, भिड़ौली, ठेवला, कैमरारा, धौरिया, गाजीगढ़ में पहुंचकर कांग्रेसियों ने जनता को बताया कि किस प्रकार से भाजपा सरकार ने नोटों के बल पर भाजपा सरकार बनाई और वह बिकाऊ विधायक जो अब पाला बदलकर भाजपा के साथ खड़े है उन्हें सबक सिखाना है इसलिए यह उप चनाव हो रहा है। इस दौरान डॉ.रामदुलारे यादव, प्रधुम्र वर्मा जनपद अध्यक्ष पोहर, मोहन सिंह यादव, रामस्वरूप यादव, जसवंत यादव, दाताराम, रामवरण,  भंवर जाटव, छोटू रावत, पंजा उपाध्याय, अनिल त्रिवेदी, रवि शर्मा, रवि यादव, विक्की शर्मा, सीताराम, भौना लाल पाल, राम पाल आदि मौजूद रहे। 


No comments: