---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, November 5, 2020

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो, बसों से सिंध नदी में कूद रहे नव युवक, हादसों की बढ़ी संभावना


शिवपुरी
। शिवपुरी के अधिकांश मोबाईलों पर एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वीडियों में कुछ बच्चे बस की छत से सिंध नदी में छलांग लगाते हुए दिखाई दे रहे है। यह मासूम यहां खुलेआम किसी बडे हादसे को न्यौता दे रहे है। हद तो तब हो गई जब बस का ड्रायवर खुद पुल पर बस खडी कर इन बच्चों का उत्साह बर्धन करते हुए दिखाई दे रहा है। यह वीडियो खतौरा मार्ग की बताई जा रही है जहां बच्चे सिंध नदी में चलती बसों से कूदकर हादसों को न्यौता दे रहे है।

जानकारी के अनुसार एक वीडियों वायरल हो रहा है। यह वीडियों सिंध नदी पर पचावली के पुराने पुल का है। जिस पर से रघुवंशी ट्रेवल्स की एक बस गुजरती है। इस बस को वहां नहा रहे मासूम बच्चों ने रोक लिया। उसके बाद इस बस के ऊपर से छलांग लगा रहे है। यह छलांग पुल के उपर खड़ी बस से लगाई जा रही है। जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि यह मासूम कितना खतरनाक खेल खेल रहे है। इस दौरान जिम्मेदारी बस के चालक की बनती है कि आखिर उसने बस को मासूमों के कहने पर आखिर खडी क्यों किया? अगर इस दौरान कोई हादसा होता है तो उसके लिए जिम्मेदार आखिर कॉैन होगा। इसके साथ ही इन मासूम के पेरेंन्टस भी इस पूरे घटनाक्रम के लिए उतने ही जिम्मेदार है कि आखिर इस खतरनाक स्टंट के चलते परिजन भी इन्हें नहीं रोक रहे है। यह घटना जानलेवा भी साबित हो सकती है ऐसे में पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वह इस तरह के हादसों का सबब बनने वाले नव युवक व बच्चे ही नहीं बल्कि वह बस संचालक जो इस तरह के हादसों को बढ़ावा दे रहे है उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए।

No comments:

Post a Comment