---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, November 7, 2020

समय के साथ अब बदलाव आया है बीएसएनएएल में, नई स्फूर्ति के साथ करेंगें काम : जिला प्रबंधक एस.के.ऋषिश्वर


कात्यायनी टेलीकॉर्पोरेशन के साथ फायबर नेटवर्क के माध्यम से इंटरनेट की सुविधा बढ़़ाने की शुरूआत की बीएसएनएल ने

शिवपुरी-समय बदला है तो युग भी बदला है और अब बीएसएनएल(भारतीय दूर संचार निगम लि.)भी बदला है हम बदलते समय में नई स्फूर्ति के साथ काम करने जा रहे है फ्रेंचाईजी कात्यायनी टेलीकॉर्पोरेशन प्रा.लि. के साथ मिलकर बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिए अनेकों प्लान लेकर आया है और फायबर नेटवर्क के माध्यम से बीएसएनएल कम राशि में अच्छा नेटवर्क और स्पीड प्रदाय करने के लिए एफटीटीएच सुविधा के साथ घर-घर पहुंचकर नेटवर्क बढ़ाने का कार्य करने जा रहा है जिसकी शुरूआत आज शिवपुरी से भी हो गई है जिसमें शिवपुरी अंचल के पांच स्टेशनों के अतिरिक्त पिछोर और करैरा में भी यह सुविधा शीघ्र शुरू होने जा रही है हमें पूर्ण विश्वास है कि उपभोक्ता बीएसएनएल के साथ जुड़कर नया आयाम प्रदान करेगा। उक्त बात कही भारतीय दूर संचार निगम के जिला प्रबंधक शिव कुमार ऋषिश्वर ने जो स्थानीय छत्री रोड़ स्थित दूरसंचार निगम कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के माध्यम से दूरसंचार विभाग की नई सेवाओं के बारे में पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे।

 इस दौरान पत्रकारों को श्री ऋषिश्वर ने बताया कि एक समय था जब बीएसएनएल 25 हजार करोड़ रूपये का घाटा सहन कर रहा था लेकिन आज समय यह है कि बीएसएनएल ने अपने पिछले वर्ष के राजस्व आय में 3 हजार करोड़ का अतिरिक्त राजस्व आय अर्जित की है जिसमें दूरसंचार निगम के कर्मचारियों का व्हीआरएस लेना और बीएसएनएल की बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों के रिक्त आवासों को लेकर उन्हें किराए पर देकर अतिरिक्त आय अर्जित की है और अब बदलते समय में हम और अधिक सेवाऐं प्रदान करेंगें और उपभोक्ताओं का विश्वास जीतेंगें। इस अवसर पर एजीएम ए.के.वर्मा व कात्यायनी टेलीकॉर्पोरेशन प्रा.लि. के अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे। 


इस तरह मिलेंगी सुविधाऐं, मिलेगी इंटरनेट में 50/100 एमबीपीएस की स्पीड 

 
भारत संचार निगम लिमिटेड अब आपके शहर शिवपुरी में अपनी अत्याधुनिक तेज गति की भारत फाइबर सेवा लान्च करने जा रहा है । इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए दूरसंचार जिला प्रबंधक एस.के.ऋ षीश्वर ने बताया कि बीएसएनएल पूरे देश में अपनी भारत फाइबर की सेवाएं दे रहा है। इसी चरण में शिवपुरी शहर में भी यह सेवा चालू की जा रही है। करैरा एवं पिछोर में भी यह सेवा चालू की जा रही है। साथ ही साथ मार्च 2021  तक सभी तहसील स्तर पर इसे चालू करने की योजना है। 

इस सेवा से उपभोक्ताओं को तेज गति की इंटरनेट सेवा फाइबर नेटवर्क के माध्यम से घर-घर दी जायेगी। जिसमें 50 एमबीपीएस/100 एमबीपीएस स्पीड के प्लॉन लांच किये गये हैं। जिससे कि उपभोक्ता आज के समय में ऑन लाईन क्लासेस, वर्चुअल मीटिंग, वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाईन प्लेटफार्म, मूवी, एन्टरटेनमेंट आदि का लाभ बिना किसी रूकावट के ले सकता है। 

बीएसएनएल के यह प्लान काफी आकर्षक मासिक किराये में उपलब्ध हैं। आज के समय में इन्टरनेट पर तेज गति से कार्य करने हेतु यह प्लान उपयुक्त हैं। शिवपुरी शहर में बीएसएनएल यह प्लान अपने फ्रेंचाइज़ी कात्यायनी टेलीकॉर्पोरेशन प्रा.लि. को साथ लेकर लाँचिंग कर रहा है। इन प्लानों से संबंधित अधिक जानकारी के लिये उपभोक्ता निकटतम उपभोक्ता सेवा केन्द्र पर सम्पर्क कर सकते हैं तथा दूरभाष मो.9584565636, 9425422239, 9479942467 एवं वाणिज्य अधिकारी के दूरभाष मो.9425418650 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं ।

No comments:

Post a Comment