सर्दी से बचाव में प्रभुजियों को मिलेगी राहत, अपना घर आश्रम ने जताया आभार
शिवपुरी-बेसुध, बेसहारों को सहारा प्रदान करने वाली समाजसेवी संस्था अपना घर आश्रम को शहर की समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा सर्दी के मौसम में प्रभुजियों की सुध को ध्यान में रखते हुए एक गीजर भेंट(दान)किया गया। यह कार्य लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ के सेवाभावी सचिव सौरभ सांखला के जन्मोत्सव पर किया गया जहां स्थानीय तात्याटोपे पार्क प्रांगण में लायन्स क्लब साउथ संस्था अध्यक्ष राकेश जैन (प्रेमस्वीट्स), जोन चेयरपर्सन एड.पारस जैन, लायनेस साउथ की एरिया ऑफिसर श्रीमती रूचि जैन, रविन्द्र गोयल, पार्क प्रबंधक अशोक अग्रवाल व अपना घर आश्रम के पदाधिकारियों की मौजूदगी में यह सेवा कार्य किया गया।
इस तरह अपने जन्मदिन को सेवा कार्य के रूप में मनाते हुए लायन्स क्लब साउथ सचिव सौरभ सांखला द्वारा अपना घर आश्रम में निवासरत प्रभुजियों के लिए गीजर भेंट करते हुए प्रदान किया गया। जिस पर अपना घर आश्रम प्रबंधन द्वारा सेवाभावी कार्य के लिए माल्यार्पण कर सौरभ सांखला को जन्मदिन की बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
इस सेवा कार्य को उपस्थित लायन्स व लायनेस क्लब साउथ के पदाधिकारियों द्वारा सराहा गया और इसी तरह से जनसेवा के कार्यों मे लायन्स क्लब साउथ आगे भी कार्य करेगा इस तरह का भरोसा दिलाया गया। इस दौरान उपस्थितजनों के बीच लायन सौरभ सांखला के लिए लायन्स क्लब साथियों के द्वारा केक भी कटवाया और माल्यार्पण कर केक खिलाते हुए जन्मदिन की खुशियां भी मनाई गई।
No comments:
Post a Comment