शिवपुरी-स्वामी ब्रह्मानंद महाराज जी की 126 वी जयंती मां सरस्वती कोचिंग क्लासेस आदर्श बंधु स्कूल शांति नगर कॉलोनी परिसर में मनाई गई। यहां इस कार्यक्रम में लोधी समाज के लोग मौजूद रहे जिन्होंने स्वामी ब्रहानंद महाराज की जयंती के अवसर पर मां सरस्वती कोचिंग संचालक के पवन सरजी, मोहर सिंह और सभी शिवपुरी से रामवीर सिंह लोधी, राहुल पड़रिया, आशीष लोधी, अजमेर सर, महेंद्र, खलकसिंग, हरिओम काका, रवि शंकर, जगदीश, मोहन, हरिनारायण, उपेंद्र, कृष्णपाल, अखिलेश, अंगद आदि के साथ मिलकर स्वामी ब्रह्मानंद महाराज की तस्वीर के समक्ष पूजा-अर्चना की और उनका स्मरण किया। इस दौरान समाजजनों द्वारा कायर्क्रम में ही मीटिंग करते रहें और स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज के बारे में बहुत कुछ बताया। इस अवसर पर पवन सर ने बताया कि स्वामी ब्रहानंद महाराज ने अपना पूरा जीवन ही समाज के लिए त्याग दिया था और समाज सुधारने में उन्होंने 3000 बीघा जमीन दान दी और जिसमें सबसे पहले लोधी समाज से हमीरपुर से सांसद रहे, हमेशा कार्यक्रम करते रहें सभी लोग उपस्थित रहा करें और शिक्षा के क्षेत्र में समाज को आगे लाने को कहा और कोई कार्यक्रम जल्दी से जल्दी रखने वाले हैं लोधी समाज का शिवपुरी में सभी लोग आने का कष्ट करें स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज अमर रहे के उद्घोषों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
शिवपुरी-स्वामी ब्रह्मानंद महाराज जी की 126 वी जयंती मां सरस्वती कोचिंग क्लासेस आदर्श बंधु स्कूल शांति नगर कॉलोनी परिसर में मनाई गई। यहां इस कार्यक्रम में लोधी समाज के लोग मौजूद रहे जिन्होंने स्वामी ब्रहानंद महाराज की जयंती के अवसर पर मां सरस्वती कोचिंग संचालक के पवन सरजी, मोहर सिंह और सभी शिवपुरी से रामवीर सिंह लोधी, राहुल पड़रिया, आशीष लोधी, अजमेर सर, महेंद्र, खलकसिंग, हरिओम काका, रवि शंकर, जगदीश, मोहन, हरिनारायण, उपेंद्र, कृष्णपाल, अखिलेश, अंगद आदि के साथ मिलकर स्वामी ब्रह्मानंद महाराज की तस्वीर के समक्ष पूजा-अर्चना की और उनका स्मरण किया। इस दौरान समाजजनों द्वारा कायर्क्रम में ही मीटिंग करते रहें और स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज के बारे में बहुत कुछ बताया। इस अवसर पर पवन सर ने बताया कि स्वामी ब्रहानंद महाराज ने अपना पूरा जीवन ही समाज के लिए त्याग दिया था और समाज सुधारने में उन्होंने 3000 बीघा जमीन दान दी और जिसमें सबसे पहले लोधी समाज से हमीरपुर से सांसद रहे, हमेशा कार्यक्रम करते रहें सभी लोग उपस्थित रहा करें और शिक्षा के क्षेत्र में समाज को आगे लाने को कहा और कोई कार्यक्रम जल्दी से जल्दी रखने वाले हैं लोधी समाज का शिवपुरी में सभी लोग आने का कष्ट करें स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज अमर रहे के उद्घोषों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
No comments:
Post a Comment