---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, July 3, 2025

लायंस क्लब शिवपुरी राईजर्स द्वारा डॉक्टर्स एवं सीए का सम्मान कर सेवा कार्यकाल की शुरूआत की


शिवपुरी
-समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत युवाओं की टीम से सुसज्जित लायन्स क्लब शिवपुरी राइजर्स द्वारा अपने नवीन सेवा कार्यकाल वर्ष 2025-26 नए सत्र की शुरूआत डॉक्टर्स एवं सीए का सम्मान समारोह आयोजित कर की गई। इस अवसर पर सभी चिकित्सकों एवं सीए का माल्यार्पण करते हुए स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया।

जानकारी देते हुए लायन्स क्लब शिवपुरी राइजर्स अध्यक्ष पुनीत गोयल व सचिव सूरज बंसल ने संयुक्त रूप से बताया कि संस्था के द्वारा अपने सेवा कार्यकाल की शुरूआत जन-जन की सेवा करने वाले चिकित्सकों एवं सीए दिवस के उपलक्ष्य में आयेाजित सम्मान समारोह के साथ की गई। इस दौरान संस्था के द्वारा प्रतिष्ठित डॉक्टर गिरीश दुबे, डॉक्टर सुनीता गुप्ता, डॉ निशा गोयल, डॉक्टर अनूप गर्ग, डॉक्टर वीरेंद्र गुप्ता, डॉक्टर पंकज गुप्ता, डॉक्टर कांची शर्मा उपाध्याय, सीए अखिल गोयल, सीए मोहित जैन, सीए सेतु अग्रवाल, सीए नैंसी अग्रवाल सभी डॉक्टर्स व सी ए का सम्मान माल्यार्पण कर मोमेंटो प्रदान किए गए। 

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन पुनीत गोयल ने की, साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप मे जोन चेयरपर्सन पौरुष मित्तल, चार्टर प्रेसिडेंट लायन गौरव खंडेलवाल, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर लायन शिशिर गोयल, पास्ट रीजन चेयरपर्सन गोपिंद्र जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष लायन रमन अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष लायन शैलेन्द्र गर्ग, अनुज सर्राफ, मोहित बिंदल, प्रशांत मित्तल, सौरभ बिंदल, राघव राठी, निखिल गोयल, रवि गुप्ता, कोणार्क सिंह, प्रतीक अग्रवाल, सोनू गोयल, मोहित गुप्ता, रवि गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में क्लब के सचिव लायन सूरज बंसल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।  

No comments: