---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, July 3, 2025

लायंस क्लब शिवपुरी साउथ ने चिंताहरण मंदिर पर सेवा कार्य प्रारंभ कर की सेवा कार्यकाल की शुरुआत


सी.ए. एवं डॉक्टर्स-डे पर किया सम्मान चिकित्सकों व सी.ए. का सम्मान

लायंस क्लब शिवपुरी साउथ द्वारा रीजन चेयरपर्सन वनने पर एम.जे.एफ. लायन पवन जैन (पी.एस.) का हुआ सम्मान

शिवपुरी - समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ की नवीन कार्यकारिणी वर्ष 2025-26 के नवीन अध्यक्ष लायन सुनील जैन, सचिव लायन विवेक अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता के द्वारा अपने सेवा कार्यकाल की शुरुआत सर्वप्रथम स्थानीय श्री चिंताहरण मंदिर पर दिन-दु:खियों की सेवा कर भंडारा प्रसाद वितरण कराकर की गई। इसके साथ ही सायं 8 बजे से स्थानीय होटल पी एस में सी.ए. एवं डॉक्टर्स-डे के अवसर पर चिकित्सकों एवं सी.ए. का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीजन चेयरपर्सन एम.जे.एफ. लायन पवन जैन (पी.एस.), विशिष्ट अतिथि रीजन सेक्रेट्री एड. पारस जैन एवं जोन चेयरपर्सन लायन कपिल सहगल मौजूद रहे। क्लब के सभी सदस्यों द्वारा रीजन चेयरपर्सन वनने पर एम.जे.एफ लायन पवन जैन (पी.एस.) का जोशीला स्वागत अभिनंदन किया गया। 

इस अवसर पर सी.ए. एवं डॉक्टर्स डे के रूप में शहर के सी.ए. एवं चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान कर उनकी अनुकरणीय सेवाओं को सराहा गया। यहां सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में डॉ पंकज गुप्ता, डॉ मोना गुप्ता, डॉ पुनीत श्रीवास्तव, डॉ दिव्यांश गुप्ता, डॉ अभिषेक गोयल, डॉ सुधा गोयल सहित सी.ए. के रूप में सी.ए. नीमेश गोयल, सी.ए. मयंक सिंघल, सी.ए. अंकित अग्रवाल, सी.ए. दिव्यांश गुप्ता, सी.ए. स्मिता शर्मा शामिल रहे।

      इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही की सभी नवान्तुक डॉ. एवं सी.ए. जिन्होंने हाल ही में अपना नया व्यवसाय शुरू किया है उन्हें आमंत्रित कर सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम संयोजक रोहित अग्रवाल एवं अंकुर सिंघल रहे। जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन हेमंत नागपाल के द्वारा किया गया। क्लब के तीनों ऊर्जावान उपाध्यक्षों रवि गोयल, जीतेन्द्र राणा, पवन जैन (नरवर) द्वारा कार्यक्रम को संपन्न कराने में अहम भूमिका अदा की। कार्यक्रम समापन पर आभार संस्था सचिव विवेक अग्रवाल के द्वारा व्यक्त किया गया। 

इस अवसर पर बड़ी संख्या में लायंस क्लब के निम्न साथियों दीपक-रेणु गोयल, गंगाधर-सीमा गोयल, जयदीप-सुरेखा महेश्वरी, गिर्राज-कुसुम ओझा, मयंक-प्रियंका भार्गव, मुकेश-सुषमा गोयल, मुकेश-अलका जैन, मुकेश 'खरईÓ-लता जैन, मुकेश-आरती शुक्ला, निर्मल-सुमति बंसल, प्रवीण-मोनिका जैन, राजेन्द्र-निशा गुप्ता, संजीव-ममता जैन, सतीश-मंजू अग्रवाल, सौरभ-सोनाली सांखला, सुनील-नीलम वीसानी, विनय-ऋचा गुप्ता, गिरिश-वर्षा जैन, संजय-सपना अग्रवाल, दीपक-ज्योति गुप्ता, नितिन-दीपिका सांखला, दीपेश अग्रवाल, प्रवीण गुप्ता, राजेन्द्र शिवहरे, रविन्द्र गोयल, संगीता जैन ,वर्षा जैन, बवीता अग्रवाल, कविता गुप्ता, कोमल राणा, प्रगति जैन, लीना नागपाल, वीना जैन, मीना जैन, शोभा जैन, डौली बंसल, नीतू गुप्ता की उपस्थिति रही।

No comments: