एसपी ने किसा मामले का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, सोने आभूषण एवं मोबाइल बरामद
शिवपुरी। कोतवाली थाना पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर ही सीसीटीवी कैमरों की मदद से 10 लाख रुपए के सोने के आभूषण की चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गए आभूषण एवं मोबाइल को बरामद किया है। इस मामले में एसपी अमन सिंह राठौड ने गंभीर प्रवृत्ति के अपराध को देखते हुए अज्ञात चोर की पतारसी हेतु 10000 रुपये के इनाम की घोषणा की थी।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि गत दिवस 2 जुलाई 2025 को थाना कोतवाली में फरियादिया श्रीमती कृष्णा राठौर पत्नि संजीव राठौर उम्र 35 साल नि. फतेहपुर रोड विजय स्टील के पास हाल पवन बिहार कालोनी गंज सिंह पुरा अजमेर रोड 200 फुट बायपास रोड जयपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह जयपुर से बस क्रमांक आरजे-पीबी-1547 से शिवपुरी आयी थी जो शिवपुरी पहुंचकर अपने घर ठाकुरबाबा कालोनी पहुंची जिसने अपना बैग घर पर चैक किया जो बैग में रखे 100 ग्राम वजनी सोने की आभूषण एवं एक मोबाइल किसी व्यक्ति व्दारा चोरी कर लिये जिसकी रिपोर्ट फरियादिया व्दारा थाना कोतवाली पर की गयी फरियादिया की रिपोर्ट पर अप.क्र.464/25 धारा 305 (ए) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये अज्ञात चोर की पतारसी हेतु 10000 रुपये के ईनाम की घोषणा हेतु आदेशित किया गया। कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड व्दारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम बनायी गयी टीम व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी की पतारसी करने के लिये शहर में लगे सभी सीसीटीव्ही कैमरो को वारीकी से चैक किया गया घटना की कड़ी से कड़ी जोडते हुये मुखबिर तंत्र के आधार पर एवं फरियादिया की निशादेही पर बस क्रमांक आरजे-पीबी-1547 को वारीकी से घोडा चौराहे पर चैक किया गया तथा सीसीटीव्ही कैमरे चैक करते हुये जिसमें एक व्यक्ति संदेही के रुप में ज्ञात हुआ जिसके बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तो उक्त व्यक्ति जैन मंदिर के सामने थाना फिजीकल का होना पाया गया
जिसे चोरी करते हुये चिन्हित कर संदेह के आधार पर रेल्वे माल गोदाम के पास पकडा जिसने अपना नाम जितेन्द्र पुत्र कैलाश केवट नि.रन्नोद का होना बताया जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किया एवं जिससे प्रकरण में चोरी गये सम्पूर्ण माल सोने के आभूषण एवं मोबाइल को बरामद किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि. रामेन्द्र चौहान, उनि.आदित्यप्रतापसिह, सउनि. आविद खांन, आर.महेन्द्र तोमर, प्र.आर. अवधेश कुमार, आर. बृजेश जादौन, अजय यादव, मुकेश वर्मा, संगम उपाध्याय एवं सीसीटीव्ही प्रभारी उनि.(रे) विनोद सिंह सिकरवार, आर. उपेन्द्र सिंह रावत, म.आर. ज्ञानवती रावत, आर. सुनील जाट की विशेष भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment