---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, December 25, 2020

सर्दी से बचाव को लेकर महाराजा अग्रसेन परमार्थ महिला समिति ने बांटे गर्म वस्त्र


शिवपुरी-
सर्दी के इस ठिठुरन भरे मौसम में जरूरतमंदों को गर्म वस्त्रों का वितरण कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी संस्था महाराजा अग्रसेन परमार्थ महिला समिति के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष श्रीमती रेणु सिंघल व महामंत्री श्रीमती ऊषा मंगल ने बताया कि संस्था द्वारा प्रतिवर्ष सेवाभावी गतिविधियां समय-समय पर आवश्यकतानुरूप की जाती है ताकि जरूरतमंदों की सेवा हो और उन्हें आवश्यक सामग्री समय रहते उपलब्ध हो सके। 

इसी क्रम में महाराजा अग्रसेन परमार्थ महिला समिति के द्वारा गर्म कपड़े जिसमें कंबलों का प्रतिवर्ष वितरण किया जाता है इसी क्रम में शहर के विष्णु मंदिर सहित ऐसे स्थान जहां जरूरतमंद रहते है वहां पहुंचकर इन गरम कंबलों का वितरण किया गया। इसके साथ ही अन्य गरम कपड़े और जरूरी खान-पान की सामग्री भी वितरित की गई जिसमें इस सेवा के दौरान सहयेाग प्रदान करने के लिए महाराजा अग्रसेन परमार्थ महिला समिति की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती रश्मि अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती निधि गुप्ता, श्रीमती संगीता जैन, श्रीमती गोरी अग्रवाल, श्रीमती पूजा अग्रवाल, मंजू सिंघल, सुनीता अग्रवाल, बबीता अग्रवा आदि सभी सदस्यों ने इस कार्य में पूर्ण सहयोग किया। इसके साथ ही समिति आगे भी जरूरत मंदो की मदद के लिए तत्पर काम करती रहेगी और आगामी 14 जनवरी संक्रांति के दिन नव वर्ष की शुरूआत में 101 साड़ी वितरण कार्य भी किया जाएगा।

No comments: