---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, December 28, 2020

रोटरी क्लब द्वारा ग्वालियर वायपास और गांधी चौक पर लगवाए गए हैंडवॉश जनता को किए समर्पित


कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने किया शुभारंभ

शिवपुरी- जिला कलेक्टर अक्ष्य कुमार सिंह की पहल पर आमजन को कोरोना से बचाव और जागरूकता के उद्देश्यस से समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब द्वारा 'हैंड वॉश स्टेशनÓ तैयार कर रोको टोको अभियान के तहत अपनी महत्ती भूमिका निभाते हुए शहर के अलग-अलग दो स्थानों ग्वालियर वायपास व गांधी चौक कोर्ट रोड़ पर हैंड वाश स्टेशन निर्मित कर जनता को समर्पित किए किए गए इनका शुभारंभ जिला कलेक्टर अक्ष्य कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी व सचिव विकास अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के आग्रह पर रोटरी क्लब की ओर से ग्वालियर बायपास व गाँधी चौक कोर्ट रोड पर एक-एक हैंड वॉश स्टेशन जनता को समर्पित किया गया। इन हैंड वॉश स्टेशन का लोकार्पण कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के द्वारा किया गया। कलेक्टर अक्षय कुमार ने इस मौके पर आम जनता में से ही कुछ लोगों के हाथ अच्छे से धुलवाए व कोरोना से बचाव हेतु कम से कम 20 सेकंड तक हाथ धोने की सलाह दी।

 रोटरी क्लब द्वारा शहर में कोरोना की रोक थाम हेतु रोको टोको अभियान में अपना सहयोग देते हुए यह हैंड वॉश स्टेशन जनता को समर्पित किये गये है। इस मौके पर रोटरी क्लब शिवपुरी के रोटे.डॉ.सुशील वर्मा, रोट.नंद किशोर राठी, रोटे.मुकेश जैन, रोटे.अजय बिंदल, सर्वेश अरोरा, दुष्यंत गोयल गुड्डू, अमित जैन टिंकल, राजेन्द्र सकलेचा गोलू, लव अग्रवाल, अनुज अग्रवाल की उपस्थिति रही, साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अर्जुन लाल शर्मा, यातायात प्रभारी रणवीर यादव, चेंबर ऑफ  कॉमर्स के सचिव विष्णु अग्रवाल व नरेश अग्रवाल बदरवास वाले आदि भी उपस्थित रहे।

No comments: