शिवपुरी- मानव अधिकारों के प्रति और कोरोना काल में आमजन की सुरक्षा का जिम्मा संभाल अपनी सुरक्षा दांव पर लगाने वाले कोरोना वॉरियर्स का सम्मान मानव हितों के लिए कार्य करने वाली सेभावी संस्था यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स कॉउंसिल शाख शिवपुरी के द्वारा किया जा रहा है।
इसी क्रम में यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स कॉउंसिल की शाखा शिवपुरी द्वारा कोरोना वारियर्स के रूप में जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर काजल जावला व पुलिस अधीक्षक राजेश ङ्क्षसह चंदेल का उनके कार्यालय पहुंचकर पुष्प गुच्छ भेंट कर उनके अदम्य साहस और कार्यकाल की प्रशंसा की गई व उनके इस जनहितैषी कार्य को देखते हुए उन्हें कोरोना वॉरियर्स की संज्ञा देते हुए यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स कॉउंसिल शाखा शिवपुरी के द्वारा स्मृति के रूप में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।
इस दौरान संस्था के हाजी अशफाक हुसैन खान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, वासिद अली, डॉ राकेश राठौर आयुष चिकित्सा अधिकारी, कोलारस से रफ़ीक खान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर-एसपी द्वारा सेवाभावी संस्था यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स कॉउंसिल शाखा शिवपुरी के द्वारा प्रदाय सम्मान के प्रति आभार ज्ञापित किया गया।
No comments:
Post a Comment