---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, January 25, 2021

नवाचार को लेकर जनसंपर्क अधिकारी सुश्री प्रियंका शर्मा हुई सम्मानित


शिवपुरी-
शाासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और शासन के द्वारा किए जाने वाले कार्यों को त्वरित गति से सोशल मीडिया के माध्यम से नवाचार का प्रयोग करने वाली जिला जनसंपर्क अधिकारी सुश्री प्रियंका शर्मा को गत दिवस गांधी पार्क में आयोजित राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग मंत्री सुरेश रांठखेड़ा, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, जिला कलेक्टर अक्ष्य कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल व जिला पंचायत सीईओ एच.पी.वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। 

यहां जनसंपर्क अधिकारी सुश्री प्रियंका शर्मा के इस नवाचार को लेकर उपस्थितजनों द्वारा प्रशंसा की गई और मंच से बताया गया कि किस प्रकार से मप्र शासन के कार्यकाल में बेटियों की उड़ान हमारा अभियान का जो संदेश दिया गया है उस संदेश को सुश्री प्रियंका शर्मा ने सार्थकता प्रदान की है और अपने क्षेत्र में कार्यरत रहरक हर समय शासन-प्रशासन की महत्वपूर्ण जानकारियां जन संचार के माध्यम से जनता के बीच पहुंचाने का अनुकरणीय कार्य किया है 

इसी उपलब्धि के चलते जनसंपर्क अधिकारी सुश्री प्रियंका शर्मा का राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम में मंच से अतिथिद्वयों द्वारा ना केवल सम्मानित किया गया वरन् उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाऐं भी प्रदान की हैं। जनसंपर्क अधिकारी सुश्री प्रियंका शर्मा को यह सम्मान प्राप्त होने पर प्रशासनिक अधिकारियों सहित जिला शिवपुरी के समस्त पत्रकार एवं पत्रकार संगठनों की ओर से भी बधाईयां प्रेषित की गई है।

No comments: