---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, January 20, 2021

विशाल युवा महासभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री सुपुत्र कार्तिकेय चौहान



पोहरी विधानसभा की उभरती प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने किया जाएगा सम्मानित

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर ग्राम दुलारा में होगा सम्मेलन

शिवपुरी/पोहरी। उपचुनाव के बाद पोहरी विधानसभा में पहली बार विशाल युवा महासभा का आयोजन नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी के मौके पर ग्राम दुलारा में होने जा रहा है। इस विशाल युवा महासभा समागम कार्यक्रम को युवा हृदय सम्राट युवा नेता मुख्यमंत्री सुपुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान संबोधित करेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में स्थानीय सांसद विवेक शेजवलकरए मप्र शासन के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ाए सिद्धाश्रम दुलारा के श्री 1008 बालकदास महाराज, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, पूर्व विधायक प्रहलाद भारतीए नरेंद्र बिरथरे, श्रीमती बैजंती वर्मा विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम के आयोजक युवा भाजपा नेता एवं राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के सुपुत्र जीतू राठखेड़ा एवं उनकी टीम ने बताया कि युवा महासभा में पोहरी विधानसभा की सभी समाजों की उभरती हुई प्रतिभाओं जिन्होंने सरकारी नौकरी सहित पढ़ाई व अन्य क्षेत्रों में अपना लोहा मनवाया है उन्हें युवा दिलों की धड़कनए युवाओं के चहेते भैया कार्तिकेय सिंह चौहान एवं अन्य अतिथियों द्वारा सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया जाएगा। 

यहां बता दें कि कार्तिकेय सिंह चौहान इन दिनों युवाओं की पहली पसंद बने हुए हैं इसका अंदाजा पोहरी उपचुनाव में उनके द्वारा ली गई सभाओं को देकर लगाया जा सकता है। श्री चौहान अपने पिता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ही भांति ही ओजस्वी वक्ता हैं यही वजह है कि युवा नेता उन्हें अपना आइकन मानते हैं। दिनों दिन की उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ रही है। उनके पोहरी विधानसभा में आने को लेकर युवा भाजपा नेता जीतू राठखेड़ा और उनकी टीम सहित क्षेत्र के युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वह कार्यक्रम की तैयारियां पूरी सिद्धत से कर रहे हैं। यह वही टीम है जिसने उपचुनाव में भाजपा की जीत के लिए दिनरात कड़ी मेहनत की थी। कार्यक्रम के आयोजक जीतू राठखेड़ा एवं उनकी युवा टीम ने सभी क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि वह आगामी 23 जनवरी को दुलारा में आयोजित विशाल युवा महासभा समागम कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर हौंसला अफजाई करें।

No comments: