---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, February 23, 2021

राजमाता विजयाराजे सिंधिया नाइट.क्रिकेट टूर्नामेंट एट ब्रदर्स को 8 विकेट से हरा कर यंग बॉयज ने जीती ट्रॉफी




शिवपुरी
-स्थानीय पोलो ग्राउंड स्टेडियम में चाचा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित राजमाता विजयाराजे सिंधिया नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट यंग बॉयज की टीम ने एट ब्रदर्स को 8 विकेट से हरा कर जीत लिया। रविवार को खेले गए फाइनल मैच में आठ ओवर के मैच में टॉस जीत कर एट ब्रदर्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए 105 रन बना कर यंग बॉयज को 106 रनों का टारगेट दिया जिसे विजेता टीम ने महज 5 ओवरों में ही दो विकेट खोते हुए प्राप्त कर लिया। फाइनल मैच के विजेता को 8100 एवं उपविजेता टीम को 5100 रुपये नकद एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। टूर्नामेंट के बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार राज खटीक को और बेस्ट बॉलर का खिताब अभि राठौर को दिया गया। बेस्ट फील्डर बने देव खटीक एवं मैन ऑफ दी सीरीज के लिए का कुणाल माहौर को चुना गया।

अवॉर्ड वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आटीबीपी सेंटर शिवपुरी के डीआईजी रघुवीर सिंह वत्स थे, आयोजन में विशेष उपस्थिति के रूप में विश्व आध्यात्मिक संस्थान के मुख्य संस्थापक एवं आध्यात्मिक संत डॉ रघुवीर सिंह गौर मंच पर विराजमान रहे। डॉ गौर ने मंच से ही अपने विदेशों में निवासरत अनुयायियों को  ध्यान.शक्तिपात भी दिया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर अजय सिंह कुशवाह, विधायक प्रतिनिधि योगेश शर्मा, अजयराज सक्सेना,युवा समाजसेवी अमन गोयल, दिनेश गर्ग गुड्डे थे। आयोजकगण अम्बरीष अग्रवाल चाचा एवं ने बताया सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मैच के अंपायरों सुजीत करोसिया व उप्पी गुरु, आयोजनकर्ता अमरीश अग्रवाल व शेंकी अग्रवाल, कार्यकर्ताओं एवं कमेंट्रेटर गिरीश मामा व कमल  बाथम शेरा को भी सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment