---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, February 21, 2021

पुलिस थाना देहात की सक्रियता से गायब बालक हुआ चंद घंटों में ही बरामद


मुस्लिम समाज ने पुलिस थाना देहात प्रभारी सहित स्टाफ  का किया सम्मान

शिवपुरी-पुलिस थाना देहात अंतर्गत पुरानी शिबपुरी इलाके से एक मुस्लिम बालक किन्ही परिस्थितियों में गायब हो गया था जब बालक के गुम होने की सूचना पुलिस थाना देहात प्रभारी सुनील खेमरिया को लगी तो ततकाल घटना के आधे घंटे में ही गायब बालक के मोबाइल की सूचना पुलिस को मिली और इस सूचना पर वह उरई उत्तरप्रदेश में पाया होना बताया गया। जिस पर देहात थाना प्रभारी सुनील खेमरिया के द्वारा अपने प्रयासों से बालक को संबंधित पुलिस स्टेशन को कंट्रोल रूम से संपर्क कर बालक को सुरक्षित थाना में पहुँचाया गया तत्पश्चात शिबपुरी से रात मे गायब बालक के परिजन पुलिस के साथ उरई पहुँचे और बालक को सकुशल शिवपुरी लाए। 

मुस्लिम परिवार के इस गायब बालक को चंद समय मे ही सुरक्षित बरामद कर उत्कृष्ट पुलिस सेवा का कार्य देहात पुलिस के द्वारा किया गया जिसे देखे हुए पुलिस का उत्साहवर्धन करने को लेकर मुस्लिम समाज के प्रमुख शहरकाजी बलिउद्दीन सिद्दकी सहित मु$फ्ती इकरारउद्दीन साहब और मुस्लिम समाज के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अब्दुल रफीक खान अप्पल, सफदर बेग मिर्जा, शहीद खान, अकबर राईन, असलम राइन घुर्रू, जुबेर खान, सलीम खान फोटोग्राफर, इमरान खान अन्नू आदि ने मिलकर देहात थाना प्रभारी सुनील खेमरिया सहित एसआई राजीव दुबेए एएसआई श्री जादौन व समस्त पुलिस स्टाफ का माल्यार्पणएशॉल व मिस्ठान के साथ स्वागत सम्मान किया गया।

No comments: