---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, March 23, 2021

भगत सिंह परमार्थ सेवा समिति द्वारा किया गया कोविड-19 का पालन नहीं निकाली रैली


नहीं निकाली रैली, लेकिन तात्याटोपे समाधि पर दी श्रद्धांजलि

शिवपुरी-प्रतिवर्ष आजादी के तराने के रूप में 23 मार्च को शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु और शहीद सुखदेव को शहीद दिवस को अवसर पर याद करते हुए सिंह परमार्थ सेवा समिति द्वारा एक रैली का आयोजन किया जाता है इसे लेकर संस्था द्वारा इस वर्ष भी भव्य रैली निकाले जाने को लेकर की परमिशन प्रशासन द्वारा समिति को मिल गई थी लेकिन वर्तमान हालात कोविड.19 के दौर से गुजर रहे है और इस दौरान अपनी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए भगत सिंह परमार्थ सेवा समिति के द्वारा 23 मार्च को निकाली जाने वाली रैली को स्थगित किया गया 

और भगत सिंह परमार्थ सेवा समिति के सारे सदस्यों ने मिलकर राजेश्वरी रोड़ स्थित हुतात्मा शहीद तात्या तोपे शहीदी स्थल पर जाकर पुष्प अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धांजलि इन अमर शहीदों को याद करते हुए प्रदान की और श्रद्धांजलि स्वरूप माल्यार्पण कर शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के जीवन को संस्था के पदाधिकारियों द्वारा याद किया गया। इस दौरान यहां जय हिंद-जय भारत के जोरदार नारे संस्था के महंगा सिंह, दारा सिंह, विजय खालसा, गुरप्रीत सिंह, फौजी रंजीत सिंह, जसवीर सिंह, मलकीत सिंह, गुरुदेव सिंह, हरमीत सिंह, जोगिंदर सिंह, कंवलजीत सिंह, सनी सिंह, जगदीप सिंह, बिंदर सिंह व हीरा सिंह द्वारा लगाए गए और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान संस्था के द्वारा आमजन से भी कोविड-19 के नियमों का पालन करने का आह्वान भी किया गया जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश मेरा मास्क मेरी सुरक्षा के तहत प्रत्येक व्यक्ति से मास्क लगाने की अपील भी की गई।

No comments: