Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, March 19, 2021

गायनों की बीमारी के मरीज को मेडीकल का बताकर छवि को किया जा रहा धूमिल : डॉ.दिनेश राजूपत


सोशल मीडिया पर अपने खिलाफ हो रहे प्रचार को लेकर डॉ.राजपूत उठाऐंगें उचित कार्यवाही का कदम

शिवपुरी-आज के इस दौरा में भले ही सोशल मीडिया प्रचार-प्रसार का माध्यम बनी हो बाबजूद इसके आज भी इस सोशल मीडिया का सदुपयोग करने के बजाए दुरूपयोग और दबाब बनाकर संंबंधित डराने का कार्य किया जा रहा है जो कि उचित नहीं है और इसके भविष्य में भयावह परिणाम आऐंगें। यह बात इसलिए हो रही है क्योंकि बीते कुछ दिनों से जिला चिकित्सालय में पदस्थ एमडी डॉ.दिनेश राजपूत के विरूद्ध सोशल मीडिया पर उनके द्वारा किए गए कार्यों को गलत ढंग से प्रसारित कर आमजन को बरगलाने का कार्य किया जा रहा है यह सब देख ऐसे भ्रमित लोगों को उनके ज्ञान को बढ़ाने का आग्रह डॉ.दिनेश राजपूत ने किया है साथ ही बताया हैकि जिस मामले को लेकर उन्हें बार-बार सोशल मीडिया के माध्यम से निशाना बनाया जा रहा है वह मामला गायनों की बीमारी से जुड़ा हुआ है जबकि वह स्वयं तो मेडीकल के चिकित्सक है ऐसे में कई लोग जो बेबजह बिना जानकारी के स्वयं के तथ्य एकत्रित नहीं कर एक चिकित्सक की साफ-स्वच्छ छवि को धूमिल कर रहे है ऐसे लोगों के खिलाफ अब उचित कार्यवाही का समय आ गया है और इसे लेकर जल्द ही कार्यवाही हेतु उचित कदम उठाए जाऐंगें।

अपने प्रेस को जारी बयान में डॉ.दिनेश राजपूत ने बताया है कि वह एमडी के डॉक्टर है और जिस मरीज को लेकर बार-बार उन्हें निशाना बनाया जा रहा है वह राजपूत चिकित्सक कोई और हो, जो कि गायनों डिपार्टमेंट देखते है इस संबंध में जब संबंधित सोशल मीडिया चलाने वालों से भी कहा कि वह एक बार सिविल सर्जन अथवा स्वयं चिकित्सक से उनके वक्तव्य को लें तो हकीकत स्वत: सामने आ जाएगी, लेकिन इसके बाद भी हमारी छवि को धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है जो कि न्यायोचित नहीं है इस मामले को लेकर शीघ्र ही पुलिस अधीक्षक व जिला स्वास्थ्य विभाग के मुखिया को इस सदंर्भ में शिकायत कर मामले की जांच की मांग की जाए और जो भी मामले में दोषी हो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाए।

कोविड सेंटर की कमान संभाल चुके है डॉ.दिनेश राजपूत

बता दें कि डॉ.दिनेश राजपूत वह चिकित्सक है जिन्होंने कोरोना काल के समय में कोविड सेन्टर की कमान स्वयं संभाली थी और इन हालातों में डॉ.राजपूत ने अपने स्वास्थ्य और परिवार की भी परवाह नहीं की और अन्य लोगों की जान बचाने के लिए वह कोविड सेंटर की कमान संभाले रहे जहां कई मरीजो को कोरोना काल के समय स्वस्थ्य कर नया जीवनदान दिया तो कई लोग कोरोना के चलते असमय काल का शिकार भी हुए, बाबजूद इसके डॉ.राजपूत ने अपनी सेवाओं में कोई कमी नहीं छोड़ी। यही कारण रहा कि कई बार डॉ.दिनेश राजपूत को अपनी सेवाओं के चलते अनेकों समाजसेवी संस्थाओं व संगठनों के द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट पुरूस्कार के रूप में सम्मानित भी किया गया था लेकिन आज कई लोग इस सेवा के कार्य को अपने निजी स्वार्थों के बल पर धूमिल करने का प्रयास कर रहे है ज्यादा नहीं तो कम कम से मानवता के तौर पर वह एक चिकित्सक के धर्म को समझते तब शायद यह सोशल मीडिया जैसे दुष्प्रचार की आवश्यकता ही नहीं पड़ती।

इनका कहना है-
डॉ.दिनेश राजपूत के सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो को देखकर मामले की जांच की जाएगी, यह बात सही है कि डॉ.राजपूत ने कोरोना काल में कोविड सेंटर की कमान संभाली और एक उत्कृष्ट चिकित्सक की छवि प्रस्तुत की, लेकिन आज के हालात जो बयां कर रहे है उसे देखकर मामले की जांच की आवश्यकता है इस पर ध्यान दिया जावेगा।
डॉ.पी.के.खरे
सिविल सर्जन, शिवपुरी

No comments:

Post a Comment