---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, March 27, 2021

संयुक्त मोर्चा अध्यापक शिक्षक संघ ने मास्क वितरण कर चलाया जागरूकता अभियान


पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित कर किया जागरूकता अभियान का शुभारंभ

शिवपुरी-कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये जनमानस के स्वास्थ्य लाभ एवं संक्रमण की रोकथाम के लिये संयुक्त मोर्चा अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा जिला शिक्षाधिकारी दीपक पाण्डे के मुख्य आतिथ्य में जागरूकता अभियान चलाया गया। मास्क वितरण कर लोगो से दो गज की दूरी बनाए रखने,मास्क लगाने एवं बार बार हाथों को सेनेटाइज करने का अनुरोध जनता से किया गया।

संयुक्त मोर्चा अध्यापक शिक्षक संघ में पवन अवस्थी, अरविन्द सरैया, राज कुमार सरैया, विपिन पचैरी, सुनील वर्मा, अमरदीप श्रीवास्तव, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनीता भदौरिया ने संयुक्त रूप से बताया कि कोरोना महामारी के संकट काल में जनमानस को जागरूक करने के लिये संयुक्त मोर्चा अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा जागरूकता अभियान जिला शिक्षाधिकारी दीपक पाण्डे के मुख्य आतिथ्य में शहर के मुख्य चैराहा माधव चैक पर शिवपुरी विकास खण्ड शिक्षाधिकारी मनोज निगमए जिला क्री?ा अधिकारी महेन्द्र तोमरए बीआरसीसी अंगद सिंह तोमरए संकुल प्राचार्य उमेश करारेए पोहरी बीआरसीसी अचल सिंह कुशवाहए बीएसी सुनील राठौर की उपस्थिति में चलाया गया। 

जागरूकता अभियान का शुभारंभ सूबेदार नीतू अवस्थी एंव आरक्षक द्वारिका प्रसादए श्री शर्माए पवन लोधीए कमलकिशोर कबीर को माल्यार्पण कर किया गया। लोगों को मास्क वितरण कर दो गज की दूरी बनाये रखनेए मास्क लगाने एवं हाथों को बार बार सेनेटाइज करने का अनुरोध किया गया तथा अपनी होली अपने घर मनाने के लिए भी जनमानस को जागरूक किया गया। 

संयुक्त मोर्चा के इस जागरूकता अभियान में संगीता भार्गवए अंजना यादवए कला राठौरए अशोक शर्माए राजाबाबू आर्यए केपी जैनए राजेश जाटवए मनमोहन जाटवए जनक रावतए रोमेश गुर्जरए यादवेन्द्र चैधरीए संजय भार्गवए संजीव पाराशरए वीरेन्द्र रावतए श्रीनिवास भार्गवए लोकेश बोबलए धमदीप बौद्वए नरेश भार्गवए संजय रावतए बल्लभ आदिवासीए महेन्द्र नायकए आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

No comments: