---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, April 14, 2021

...इधर कोरोना उधर सहालग के चलते न्यू ब्लॉक मार्ग पर लगा लंबा जाम


शिवपुरी
-एक ओर जहां कोरोना अपने पैर पसार रहा है तो दूसरी ओर लोग भी इस कोरोना काल के बाबजूद अप्रैल माह में होने वाले सहालग के चलते अपनी बाजार में खरीदी में लगे हुए है। ऐसे में शहर का प्रमुख न्यू ब्लॉक चौराहा मार्ग पर दो-दो इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रतिष्ठिन अरिहंत फर्नीचर और राठी एण्ड संस स्थित है जहां से सहालग की खरीदी करने के दौरान यहां लेाडिंग वाहनों में माल ढुलाई भी की जा रही थी ऐसे में यहां लोडिंग वाहनों के खड़े होने के कारण काफी लंबा जाम भी लगता हुआ नजर आया। 

वहीं दूसरी ओर यहां ना तो कोई ट्रैफिक कर्मी था और ना ही पुलिसकर्मी जो इस अव्यवस्थित यातायात को व्यवस्थित करें। इन हालातों में न्यू ब्लॉक का यह प्रमुख मार्ग इन दिनों बदहाली के हालातों से गुजर रहा है और इसके लिए यहां संचालित प्रतिष्ठान जिम्मेदार है जो आमजन की परेशानी से बेपरवाह अपने कारोबार को करने में लगे हुए है। ऐसे में जिला प्रशासन को भी इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। देखना होगा कि जिला प्रशासन क्या यहां कोई उचित कदम उठाएगा या फिर आमजनता यूं ही लगातार परेशान ही होती रहेगी।

No comments: