---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, May 27, 2021

सेवाभारती कमलागंज सेंटर पर शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन शिविर


शिवपुरी-
नर सेवा नारायण सेवा को चरित्रार्थ करते हुए सेवा भारती शिवपुरी द्वारा अनूठी पहल करते हुए सेवा भारती कार्यालय कमलागंज शिवपुरी पर डॉक्टर पवन जैन एवं डॉक्टर संजय ऋषिस्वर के आतिथ्य में कोरोना वैक्सीन सेंटर का शुभारंभ किया गया। जहां पर 18 प्लस के युवाओं को टीकाकरण का काम सुंदर बतावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर डॉक्टर पवन जैन ने एवं डॉक्टर संजय रिसीवर ने दी प्रज्जवलन किया और कहा कि मास्क, उचित दूरी, स्वच्छता बार-बार धोने जैसी सावधानी सुरक्षा से बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है, अनावश्यक रुप से घर से ना निकालना, इन सभी साधनों से हमने बीमारी पर नियंत्रण कर पा रहे है, शासन द्वारा गाइडलाइन का भी हम समय समय पर पालन कर रहे हैं और करते रहेंगे ऐसी मेरी आप लोगों से अपेक्षा है। इस अवसर पर संघ के सह विभाग कार्यवाह राजेश गोयल एवम सेवा भारती के समस्त पदाधिकारीगण और कुछ सदस्य भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्था द्वारा निर्मित मास्क भी प्रत्येक वैक्सीन लगवाने वाले युवाओं को वितरित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन संघ के सह विभाग कार्यवाह राजेश गोयल रजत द्वारा किया गया और इस कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को यहां संस्था की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव को लेकर प्रयोग होने वाला मास्क भी नि:शुल्क प्रदाय किया गया ताकि अन्य लोग भी इस वैक्सीनेशन केन्द्र पर पहुंचकर ना केवल कोरोना का टीका लगवाए बल्कि अपने बचाव को लेकर इस वैक्सीनेशन के दौरान संस्था सेवाभारती द्वारा प्रदाय नि:शुल्क मास्क भी प्राप्त करें और उसे प्रयोग में लाकर कोरोना संक्रमण से अपना बचाव करें। 

No comments: