---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, July 5, 2025

फिजीकल थाना पुलिस द्वारा धोखाधड़ी करने बाली अंतर्राज्यीय टीम का किया खुलासा, दो आरोपी किए गिरफ्तार


वृद्ध महिला के सोने के फूल एवं घटना में प्रयुक्त बाईक बरामद कर उप्र के दो आरोपी किए गिरफ्तार

शिवपुरी- पुलिस थाना फिजीकल के द्वारा धोखाधड़ी करने वाली अंतर्राज्यीय टीम का खुलासा करते हुए उप्र के दो आरोपयों को गिरफ्तार किया गया और आरोपियेंा के कब्जे से एक वृद्ध महिला के सोने के फूल व घटना में प्रयुक्त बाईक बरामद की गई है। इस मामले में थाना फिजीकल में फरियादिया कौशा राठौर पत्नी स्व. कल्लूराम राठौर उम्र 70 साल निवासी आँगनवाडी के सामने घोसीपुरा ने 2 जुलाई की सुबह 10.30 बजे काली माता मंदिर व नवगृह मंदिर के बीच दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चमकीली चीज देकर छल से मेरे कान के सोने के फूल उतरवाकर ले जाने के सबंध मे रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना फिजीकल पर अपराध क्रमांक 173/25 धारा 318 (4) बी एन एस का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, सी.एस.पी. संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में तत्परता दिखाते हुये फिजीकल थाना पुलिस द्वारा मुखविरों को अज्ञात आरोपियों की पतारशि हेतु मामूर किया गया और मुखबिर की सूचना पर करबला रोड धोबी घाट के पास मो.सा. क्रमाकं यू पी 15 ई एस 8306 के साथ दो व्यक्तियों तसलीम खान पिता लियाकत अली उम्र 24 साल निवासी हस्तनापुर जिला मेरठ यूपी एवं वाजिद खान पिता अहमद खान उम्र 35 साल निवासी सैफपुर फिरोजपुर थाना बेहसुआ मेरठ यूपी को पकडा गया जिन्होने बताया कि वो लोगों को नग देकर उनकी परेशानी दूर करते है जो दोनों संदिग्धों से जब वृद्ध महिला के साथ हुई घटना के बारे में सख्ती से पूछताछ की तो उनके द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया। 

आरोपीगणों के कब्जे से वृद्ध महिला से लिये हुये सोने के फूल जप्त किये गये। आरोपीगणो से छल में उपयोग में लाने वाले चमकीले नग अलग अलग रंग के व पीतल कांसे जैसे दो कटोरे व दो छोटी लकडी बरामद की गई एवं आरोपी वाजिद खान से घटना में प्रयुक्त मो.सा. क्रमाक यूपी 15 ई एस 8306 को जप्त की गई व दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक नवीन यादव, सउनि सुमित सेंगर, प्रआर राजवीरसिह, प्रआर अंकित सिंहद्व आर विजय मीणा, आर हरिओम यादवद्व आर नरेद्र राठोर, आर देवेन्द्र रावत शामिल है। 

No comments: