---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, July 6, 2025

आम आदमी पार्टी की शिवपुरी में संगठनात्मक बैठक संपन्न, 15 महिलाओं को दिलाई पार्टी की सदस्यता


महिला विंग प्रदेशाध्यक्ष सुश्री मीनाक्षा सिंह तोमर ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

शिवपुरी- आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश के प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर के निर्देशन में यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को प्रदेश के प्रत्येक जिले में संगठनात्मक बैठक आयोजित की जाएगी। इसी क्रम में रविवार को शिवपुरी जिले में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक आम आदमी पार्टी शिवपुरी जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता द्वारा ऋषि मैरिज गार्डन शिवपुरी में की गई।     इस बैठक में शिवपुरी जिले के प्रभारी विक्रम लोधी (प्रदेश सह-सचिव) एवं मध्यप्रदेश महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष सुश्री मनीक्षा सिंह तोमर विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने संगठन विस्तार, महिला भागीदारी और जनसरोकार के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में संगठन को और अधिक सक्रिय, प्रभावशाली एवं जन-सरोकार से जुड़ा बनाना था। सभी कार्यकर्ताओं ने आगामी समय में जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाने का संकल्प लिया।

15 महिलाओं को दिलाई पार्टी की सदस्यता
इस अवसर पर आप पार्टी जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में शिवपुरी महिला विंग अध्यक्ष भावना सेन और सचिव राखी सोनी के नेतृत्व में लगभग 15 महिलाओं को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलवाई गई, जिन्हें सुश्री मनीक्षा सिंह तोमर द्वारा पार्टी में शामिल कराया गया। बैठक का सफल संचालन प्रदेश सह सचिव वीरेंद्र रावत एवं जिला सचिव राजेंद्र सिंह धाकड़ द्वारा संचालित की गई। बैठक में जिलेभर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से सनित गुप्ता (ब्लॉक अध्यक्ष, पिछोर), कल्लू राम कुशवाहा (ब्लॉक अध्यक्ष, नरवर), हनुमंत कंसाना (सचिव) नरवर, रुद्र प्रताप सिंह सिंगर (यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष), योगेश शर्मा (जिला उपाध्यक्ष), कमल कुशवाहा, पवन कुशवाहा (नरवर), सत्येंद्र विश्वकर्मा, सीताराम राठौर, विवेक भार्गव, मनीष बंसल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

No comments: