शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दबिस देकर कार्यवाही की जा रही है अभियान के क्रम में बीते रोज मुखबिर सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुये माननीय जेएमएफसी न्यायालय शिवपुरी के प्रकरण क्रमांक 550/2018 प्र.क्र. 283/2018, प्र.क्र. 106/2021, प्र.क्र.481/2020 में जारी स्थाई वारंटियो की संख्या 03 कुल स्थाई वारंटियो की संख्या 06 को अथक प्रयास कर गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय शिवपुरी पेश किये गये। इस कार्यवाही में निरीक्षक रत्नेश सिंह थाना प्रभारी देहात, प्रआर आदेश धाकड, प्र.आर. दीपचन्द्र, आर. बदन सिंह, आर. सचेन्द्र शर्मा, आर. अरूण मेवा फरोस, आर. प्रताप सिंह, आर. मनोज कुमार, आर. बलवीर सिंह, आर. रविशंकर थाना देहात की मुख्य भूमिका रही।
कोतवाली थाना पुलिस द्वारा अपहृत नाबालिग बालिका को सुरक्षित बरामद कर परिजनो को किया सुपुर्द
शिवपुरी- बीती 07 जून को फरियादी उम्र 58 साल नि.टोंगरा रोड दुबे नर्सरी के पास शिवुपरी ने अपनी लड़की उम्र 15 साल 06 माह के घर से बिना बताये चले जाने की रिपोर्ट थाने पर की थी उक्त प्रकरण में बालिका के नावालिग होने के कारण थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 405/25 धारा 137 (2) बीएनएस का पंजीवद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जिसमे पुलिस द्वारा अपह्रता को दस्तयाव कर आरोपी की गिरफ्तार हेतु 10000 रुपये की ईनाम की घोषणा की थी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड द्वारा टीम बनायी गयी और अपहृत नावालिग बालिका की तलास पतारसी हेतु टीम गठित कर जयपुर रवाना की गई जो बालिका के संबंध मे लगातार तलाश की जाकर बालिका को, 03 जुलाई को जयपुर से बरामद किया गया। जो अपराध के संबंध में अन्य कार्यवाही जारी है ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत बालिका की दस्तयावी की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि. सुमित शर्मा, उनि.हरीशंकर शर्मा, उनि.रामेन्द्रसिह चौहान, सउनि आविद खांन प्रआर. संतोश वैश्य, प्रआर.विकास चौहान सायवर सेल, प्रआर अवतारसिह, आर राहुल कुमार की विशेष भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment