---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, August 26, 2021

बेसहारा बुजुर्ग की डायल 100 बनी सहारा, परिजनों से बिछड़कर अकेले भटक रहे बुजुर्ग को पहुंचाया वृद्धाश्रम


शिवपुरी।
जिला शिवपुरी के थाना फिजीकल क्षेत्र से स्थानीय व्यक्ति ने डायल 100 को कॉल कर सूचना दी छत्री गेट पर एक बुजुर्ग व्यक्ति मिले है जो उनके परिजनों से बिछड़ गए थे। सूचना पर 25 अगस्त को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल.100 भोपाल में प्राप्त हुई।

 शिवपुरी जिले के डायल.100 वाहन क्र.07 को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया। डायल.100 एफआरव्ही मे ड्यूटी पर उपस्थित प्रधान आरक्षक वीरेंद्र शर्मा और पायलेट समर खान ने छत्री गेट पर पहुँच कर बताया कि एक 75 वर्षीय बुजुर्ग भिंड जिले के रहने वाले है जो अपने परिवार वालों के साथ शिवपुरी आए थे और बिछड़ गए। डायल.100 जवानों द्वारा आस पास परिजनों को तलाश किया गया कोई जानकारी नहीं मिलने पर अस्पताल चौराहे के पास मंगलम वृद्धा आश्रम मे उनके रहने की व्यवस्था की गई। 

थाना प्रभारी फिजीकल द्वारा भिंड जिले मे बुजुर्ग व्यक्ति के परिजनों से संपर्क किया गया और उन्हे शिवपुरी बुलाया गया। परिजनों के आने पर बुजुर्ग व्यक्ति को उनके सुपुर्द किया गया। इस प्रकार डायल 100 जवानों की तत्परता से अकेले भटक रहे बेसहारा बुजुर्ग को उनके अपनों से मिलाया गया।

No comments: