शिवपुरी- नगर पालिका परिषद शिवपुरी सीमांन्तर्गत समस्त सुअर पालकों को सूचित किया जाता है कि आपके द्वारा कितने सुअर किस-किस स्थान पर पाले जा रहे है उनकी सूचना नगर पालिका शिवपुरी कार्यालय के स्वास्थ्य शाखा में 07 दिवस के अन्दर आशाराम धाकड ़सहायक ग्रेड.3 एवं गौरव दुवे कार्यालय सहायक को दर्ज करायें। मुख्य नगर पालिका अधिकारी शैलेष अवस्थी ने बताया कि अन्यथा की स्थिति में नगर में पाये जाने वाले समस्त सुअरों को आवारा मानते हुए उनका निराकरण वैधानिक कार्यवाही द्वारा किया जाएगा। निर्धारित समय सीमा में सुअरपालकों द्वारा नगर पालिका में सूचना न देने पर बाद में किसी सुअर पालक का दावा स्वीकार नही किया जाएगा।
शिवपुरी- नगर पालिका परिषद शिवपुरी सीमांन्तर्गत समस्त सुअर पालकों को सूचित किया जाता है कि आपके द्वारा कितने सुअर किस-किस स्थान पर पाले जा रहे है उनकी सूचना नगर पालिका शिवपुरी कार्यालय के स्वास्थ्य शाखा में 07 दिवस के अन्दर आशाराम धाकड ़सहायक ग्रेड.3 एवं गौरव दुवे कार्यालय सहायक को दर्ज करायें। मुख्य नगर पालिका अधिकारी शैलेष अवस्थी ने बताया कि अन्यथा की स्थिति में नगर में पाये जाने वाले समस्त सुअरों को आवारा मानते हुए उनका निराकरण वैधानिक कार्यवाही द्वारा किया जाएगा। निर्धारित समय सीमा में सुअरपालकों द्वारा नगर पालिका में सूचना न देने पर बाद में किसी सुअर पालक का दावा स्वीकार नही किया जाएगा।

No comments:
Post a Comment