---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, August 27, 2021

अर्थ निधि सोसायटी ने की उपभोक्ता के साथ धोखाधड़ी


जमा राशि भी उपभोक्ता को नहीं मिल रही वापिस, उल्टा कंपनी का बोर्ड हटा और ऑफिस में लटका है ताला

शिवपुरी- एक-एक रूपये की पूंजी जमाकर अर्थ निधि सोसायटी लिमिटेड में पैसा जमा किया और कोरोना काल के समय में पैसे जब नहीं किए और अब जब राशि वापिस मांगी जा रही है तो संबंधित लोग अपनी दुकान बंद कर गायब हो गए है। ऐसे में धोखाधड़ी का शिकार हुए उपभोक्ता ने अपनी शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर की है जहां संबंधित अर्थ निधि लिमि. के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की गई है।

प्रार्थी अरविन्द कुमार श्रीवास्तव निवासी कान्हाकुंज नगर, फिजीकल रोड़, शिवपुरी ने बताया कि अर्थ निधि लि. म्युचुअल फण्ड बेनीफिट सोसायटी की एक शाखा शिवपुरी में आर्य समाज रोड़ शिवपुरी पर डॉ.पुराणिक के मकान मे खोली गई, जिसका प्रधान कार्यालय गेहलोत भवन, झुण्डा, शिवनी म.प्र. है एवं इसका संचालन मैनेजर के रूप में लक्ष्मीशंकर शुक्ला निवासी कृष्णपुरम कॉलोनी शिवपुरी के द्वारा किया गया। यहां प्रार्थी अरविन्दक कुमार के द्वारा मैनेजर लक्ष्मीशंकर शुक्ला के द्वारा मोटिवेट कर सदस्य बनाकर एक खाता खोल दिया गया जिसमें सदस्यता खाता क्रं.009002003124 है जिसमें मेरे पास 780 रूपये जमा हे उसकी पासबुक भी है, 

वहीं दूसरा आवर्ती खाता संख्या 009005002751 है उस खाते में प्रतिमाह 4000 रूपये जमा किया जाता रहा और वर्तमान में उसे 36 हजार रूपये बैंलेंस के रूप में जमा हो गए। अरविन्द कुमार ने बताया कि कोरेानाकाल के समय अप्रैल 2021 से यहां शाखा में पैसा लेना बंद कर दिया था और कहा कि कोरोना के बाद लेन-देन चालू हो जाएगा। इसी तरह का आश्वासन मिलने पर अब 6 माह बीत गए हैलेकिन मैनेजर लक्ष्मीशंकर शुक्ला द्वारा कोई भी मेरी ही जमा राशि मुझे नहीं दी गई। 

ऐसे में फोन पर जब जानकारी ली जाती है तो कहते है कि शिवनी गए है तो कभी भोपाल में है। ऐसे हालातों में इस अर्थ निधि लिमि.का जो ऑफिस था वहां से बोर्ड भी हटा लिया गया एवं ऑफिस भी पूरी तरह से बंद हो गया है जिसमें ताला लगा रहता है। इन हालातों को लेकर फरियादी अरविन्द कुमार ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर अपनी जमा राशि वापिस लगाने की गुहार लगाई है। मामले में एसपी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

No comments: