---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, August 28, 2021

मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा आयोजित कोरोना वैक्सीनेशन में 400 लोगों को लगा कोरोना का टीका


33वें चरण सहित अब तक 11263 लोगों का हो चुका है कोरोना वैक्सीनेशन

शिवपुरी- मध्यदेशीय अगव्राल समाज के द्वारा कोरोना टीकाकरण अभियान में जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए 33वां कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन शनिवार को स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में किया गया। यहां 400 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।

मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव को लेकर कोरोना टीकाकरण अभियान जिला प्रशासन के द्वारा चलाया जा रहा है जिसमें सहयोग प्रदान करते हुए मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा भी लगातार कोरोना टीकाकरण में अपना अहम योगदान दिया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को यहां 33वें चरण के तहत कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयेाजन किया गया जिसमें 330 लोगों को कोविशील्ड और 70 लोगों को कोवैक्सीन के टीके लगाए गए इस तरह अब तक 12263 का यहां कोरोना का टीकाकरण किया जा चुका है। 

यहां मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के कुशल समाजसेवक शहर के प्रसिद्ध कार्यक्रम संचालक राजेश गोयल रजत के द्वारा भी अपना कोरोना का टीकाकरण कराया गया। इस टीकाकरण के कार्य में एएनएम फूलवती धाकड़, गिरिजा धाकड़, कपिल कुशवाह आदि शामिल रहे। वहीं कोरेाना वैक्सीनेशन के इस शिविर को सफल बनाने के लिए मध्यदेशीय अग्रवाल समाज कार्यकारिणी पदाधिकारियों में समाज अध्यक्ष गौरव सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता, उपाध्यक्ष अंकित गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम गोयल, महिला महामंत्री श्रीमती रेणु सिंघल, सह मंत्री श्रीमती रेणु अग्रवाल, सहमंत्री शुभम गर्ग मामा प्रचार मंत्री विकास गोयल के द्वारा सहयोग प्रदान कर वैक्सीनेशन शिविर को सफल बनाया गया।

No comments: