सरकार ने शासकीय अवकाश 30 अगस्त को वैक्सीनेशन का आदेश दिया, विरोध स्वरूप सौंपे ज्ञापनशिवपुरी। कोरोना संकट के बीच जन्माष्टमी पर भी वैक्सीनेशन सत्र आयोजित करने से विवाद गहरा गया है। सरकार ने शासकीय अवकाश श्री कृष्ण जन्माष्टमी 30 अगस्त को भी प्रदेश में वैक्सीनेशन सत्र आयोजित करने के आदेश जारी किए है। नेशनल हेल्थ मिशन में टीकाकरण उप संचालक डॉ.सौरभ पुरोहित के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा सभी जिलों के सीएमएचओ और जिला टीकाकरण अधिकारियों को कहा गया है कि 30 अगस्त कृष्ण जन्माष्टमी पर नागरिकों के लिए टीकाकरण के सत्र पहले की ही तरह संचालित होंगे। आदेश में सत्रों में शिक्षकों को प्राथमिकता देने की बात कही गई है।
कर्मचारियों ने जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन
वहीं इसको लेकर प्रगतिशील संयुक्त कर्मचारी कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष राजीव पुरोहित सहित अन्य कर्मचारी संगठनों ने विरोध कर सरकार के आदेश को वापस लेने की मांग की है। इस दौरान प्रगतिशील संयुक्त कर्मचारी कल्याण संघ के द्वारा इस संदर्भ में एसडीएम अरविन्द वाजपेयी, सीएमएचओ डॉ.ए.एल.शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.राजकुमार ऋषिश्वर को एक ज्ञापन भी सोंपा गया है। यहां कर्मचारी संगठनों का कहना है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सरकारी अवकाश के दिन आयोजित वैक्सीनेशन सत्र को निरस्त किया जाए। इसको लेकर मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी को पत्र लिखा है।
सत्र वापस लेने की मांग
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि इसमें हिंदुओं के पर्व और शासकीय अवकाश पर वैक्सीनेशन सत्र के आयोजन को उचित नहीं बताते हुए आदेश को वापस लेने की मांग की गई है।
No comments:
Post a Comment