शिवपुरी-जहरीली और अवैध मदिरा बिक्री के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में आबकारी अधिकारी वीरेन्द्र धाकड़ के द्वारा आबकारी विभाग की टीम को अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है जिसके चलते आबकारी टीम द्वारा शनिवार को अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध मदिरा विक्रेताओं, होटल और ढाबों के विरूद्ध विभिन्न वृत्तों में कार्यवाही की गई।
जिला आबकारी अधिकारी बीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि अवैध मदिरा विक्रय की सूचना पर वृत करेरा के चंदावरा, दिनारा ताल, विजय ढाबा, दीपू ढाबा, शिव ढाबा, काली पहाड़ी इत्यादि क्षेत्रों पर प्रभारी विनीत शर्मा आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा टीम के साथ दबिश देकर 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर कुल 13 पाव देशी प्लेन मदिरा एवं 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 300 किग्रा गुड लहान जप्त की गई। आबकारी टीम द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही जारी है।
No comments:
Post a Comment