---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, August 14, 2021

ग्राम धमधौली में शासन प्रशासन ने नहीं दिया ध्यान तो इंजीनियर गोपाल सिंह पाल दद्दा बने बाढ़ पीड़ितों, गरीबों के मसीहा


लोकमाता देवी अहिल्याबाई की पुण्यतिथि पर ग्राम धमधौली में शासन प्रशासन ने नहीं दिया ध्यान तो इंजीनियर गोपाल सिंह पाल दद्दा बने बाढ़ पीड़ितों, गरीबों के मसीहा

पूर्व में दद्दा के पूर्वजों ने भी दान किया  राहत सामग्री बचाए थे जनता के प्रांण तो जनता ने कहा आज भी हमारे लिए भगवान रूपी दूत बनकर आए बचाए हमारे प्रांण

करेरा-नरवर:- ग्राम धमधौली में सबसे ज्यादा आबादी में रावत समाज निवास करता है और अन्य समाज भी बहुत से तादाद में निवास करता है जिसमें पाल बघेल समाज की भी काफी जनसंख्या है लेकिन वहां के सत्ता की डोर इंजीनियर गोपाल सिंह पाल के पूर्वजों से लेकर आज तक की संभालते आए हैं बताया जाता है कि पूर्व में अकाल पड़ा था उस समय जनता भूखों मरने की स्थिति में आ गई थी तो गोपाल पाल इंजीनियर के पापाजी ने अपनी सारी बकरियां भेड़ बेच करके बैलगाड़ियों से संपूर्ण गांव धमधौली में अनाज लोगों के घर तक पहुंचाया था और जनता के प्रांण बचाए थे 

उसी दिन से ग्राम धमधौली के आसपास गांव नरवर ब्लॉक से लेकर करैरा विधानसभा में धमधौली गांव का नाम ऐसा था यदि बनना हो तो धमधौली के बघेल जैसा जनसेवक बनो दिखावा तो बहुत से लोग करते हैं इंजीनियर गोपाल सिबल दद्दा के पूर्वजों के समय से ही पटेल सरपंच सेक्रेटरी शिक्षक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर राज करते आए हैं और वर्तमान में शासकीय विद्युत ठेकेदार और अन्य व्यापार एवं गौरव पाल सिंचाई अध्यक्ष श्रीमती मालती पाल शिक्षक एवं इंजीनियर ऋषभ पाल इन पदों पर पदस्थ होकर जनता के कार्य कर रहे हैं 

दद्दा जी के बड़े भाई लालाराम पाल जी आज ही बन सरपंच रहे उनका देहांत होने के उपरांत बेटा 5 साल एवं पत्नी 5 साल सरपंच रही ग्राम धमधौली से लेकर सभी विधानसभा में इंजीनियर गोपाल सिंह पाल लोगों की कुछ ना कुछ समस्या का समाधान करते रहते हैं एवंक्षेत्र के लोगों के सभी कार्यों में मदद करना इसेही दद्दा नाम सार्थक होता  है परिवार से  लेकर मोहल्ले से  लेके क्षेत्र के समस्त समाजों से लेके गांव गांव में से लेके जिले से लेकर संभाग से लेके उत्तर प्रदेश तक दददा नाम मानो इस नाम के आगे बड़े से बड़े पद फीका है l

उचित समाधान को लेकर के आए ग्राम धमधौली में कुछ दिन पूर्व भी बाढ़ आने के कारण कई लोग बेघर हो चुके हैं कई लोगों के पास खाने का आटा पानी दाल मिर्च नमक हल्दी जैसे सामग्री उपलब्ध ना होने के कारण लोग भूखों मरने की कगार पर है तो दद्दा जी ने उनकी पीड़ा को समझा और उनके बीच में जाकर के बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण युवा ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह बघेल अखिल भारतीय पाल महासभा एवं सिंचाई अध्यक्ष गौरव पाल एवं पूर्व सरपंच नारायण बघेल तथा डॉक्टर राजसिंह रावत तथा अन्य लोगों के साथ मिलकर के राहत राशि इंजीनियर गोपाल सिंह पाल दद्दा ने वितरण करवाई 

एवं सिंचाई अध्यक्ष श्री गौरव पाल ने गांव के खेतों में भरे पानी एवं बाढ़ से हुए खेतों के नुकसान का जायजा लिया तो कुछ खेतों में मिट्टी के स्थान पर पत्थर ही पत्थर निकल आए हैं जो खेती करने लायक नहीं रहे हैं कम से कम एक कास्तकार की 5 बीघा भूमि मैं पत्थर निकले हुए हैं जो किसी काम की भूमि नहीं रही है जिसमे किसी प्रकार की उपजाऊ खेती नहीं कर सकते हैं

 ऐसे लोगों को सरकार राहत दे कुछ लोगों के मकान बने हुए थे वह भी पूर्णतया नष्ट हो चुके हैं इन पर रहने के लिए छत नहीं है लोग पन्नी की टपरिया डालकर के अपना जीवन यापन काट रहे हैं ऐसे लोगों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया साथ में रहे डॉ राजसिंह रावत बंटी बघेल नरेंद्र बघेल कमलेंद्र सिंह रावत नारायण बघेल पूर्व सरपंच सीताराम परिहार,सोबरनसिंह रावत, कालीचरण कोली, भागीरथ पाल,हरबिलास जाटव एवं अन्य साथीगण ने मिलकर के राहत सामग्री का वितरण करवाया और गोपाल सिंह पाल जी ने सभी का आशीर्वाद लिया और गांव वालों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया

No comments: