शिवपुरी-एकाएक जिला चिकित्सालय में जब संबंधित मरीज को रक्त की आवश्यकता हुई तो इसके लिए रक्तदान के लिए प्रेरित करने वाली संस्था जय माई मानव सेवा समिति की पहल पर एक जरूरतमंद को शुक्रवार की रात 11 बजे प्रितपाल सिंह भाटिया ने बी पॉजिटिव ब्लड डोनेट किया।
जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी के रेगुलर डोनर प्रीत पाल सिंह भाटिया ने उसके 3 महीने पूरे होने के बाद बी पॉजिटिव ब्लड डोनेट किया। यहां जिस मरीज को यह ब्लड डोनेत किया वह महिला जनको पाल करैरा के रहने वाली है, मरीज का सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में बच्चेदानी का ऑपरेशन होना था और बी पॉजिटिव ब्लड बैंक में ना होने के कारण जय माई मानव सेवा समिति के अध्यक्ष अमित गोयल के पास ब्लड के लिए कॉल आया, उनके एक कॉल पर डोनर प्रितपाल सिंह भाटिया ने शिवपुरी जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में जाकर उन्होंने अपना बी पॉजिटिव ब्लड डोनेट किया। जय माई मानव सेवा समिति ने रक्तदाता प्रितपाल सिंह भाटिया के रक्तदान के प्रति आभार व्यक्त किया है।
No comments:
Post a Comment