---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, August 27, 2021

प्रशासन की सख्ती, अवैध मदिरा विक्रेताओं एवं होटल, ढाबों के विरूद्ध कार्यवाही जारी


करैरा, पिछोर और पोहरी क्षेत्र में बनाए 7 प्रकरण, 4 आरोपी किए गिरफ्तार

शिवपुरी-अवैध मदिरा बिक्री के प्रति जिला प्रशासन सख्ती से कार्यवाही कर रहा है। गत दिवस जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया जब शिवपुरी भ्रमण पर आए तो उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही होना चाहिए। उनके द्वारा दिये गये निर्देशानुसार अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत  आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा विक्रेताओं, होटल और ढाबों के विरूद्ध विभिन्न वृत्तों में कार्यवाही की गई है।

जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि वृत्त पोहरी के आबकारी दल द्वारा रामप्रताप शर्मा के नेतृत्व में अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध ग्राम परिच्छा, बेसी, अगर्रा, भावखेड़ी आदि स्थलों पर दबिश कार्यवाही की जाकर 04 प्रकरण दर्ज कर किये गये। जिसमें अलग-अलग स्थानों में कुल 25 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की एवं 500 किग्रा लहॉन जप्त कर मौके पर विधिवत सेम्पल लेकर नष्ट किया गया। इस जप्ती का बाजार मूल्य लगभग 28 हजार 625 है। शुक्रवार को वृत्त शिवपुरी के आबकारी दल द्वारा तीर्थराज भारद्वाज के नेतृत्व में अवैध मदिरा के विक्रेताओं के विरूद्ध नये वायपास पर स्थित कृष ढाबा, न्यू जगन होटल, धौलपुर ढाबा, कुशवाह होटल, कृष्णा होटल, सरपंच ढाबा, चाय की गुमटी आदि में दबिश कार्यवाही की जाकर 07 प्रकरण दर्ज किये गये। जिसमें अलग.अलग स्थानों में 92 पाव देशी मदिरा प्लेन, 08 लीटर हाथ भंट्टी जप्त किये गये। जप्ती का बाजार मूल्य लगभग 9020 है।

पिछोर में 02 प्रकरण बनाकर की कार्यवाही
इसी प्रकार आज शुक्रवार को वृत्त पिछोर के आबकारी दल द्वारा संजय सिंह वर्मा के नेतृत्व में अवैध मदिरा के विक्रेताओं के विरूद्ध ग्राम मनपुराए ढला क्षेत्र में दबिश कार्यवाही की जाकर 02 प्रकरण दर्ज किये गए। जिसमें अलगं.अलग स्थानों में 10 लीटर हाथ भट्टी मदिराए 30 पाव देशी मदिरा ;उत्तर प्रदेश की निर्मितद्ध जप्त की गई। जप्ती का बाजार मूल्य लगभग 4200 है।

करैरा में 03 प्रकरण बनाए
वृत्त करैरा के आबकारी दल द्वारा विनीत कुमार शर्मा के नेतृत्व में अवैध मदिरा के विक्रेताओं के विरूद्ध ग्राम दिनारा बैसोरा, अवध ढाबा, आर्शिवाद ढाबा, यादव ढाबा, सेवड़ी कंजर डेरा इत्यादि में दबिश कार्यवाही की जाकर 03 प्रकरण दर्ज किये गये। जिसमें अलग-अलग स्थानों में 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 27 पाव देशी मदिरा एवं 200 किग्रा लहॉन जप्त कर मौके पर विधिवत सेम्पल लेकर नष्ट किया गया। जप्ती का बाजार मूल्य लगभग 14545 है।

No comments: