---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, August 27, 2021

शिवपुरी, गुना से भी भारतीय ओलंपियन निकले ऐसा प्रयास करें : अक्षय कुमार सिंह


टैंलेंट सर्च ट्रायल में राज्य स्तरीय हॉकी कैम्प में शामिल हुए शिवपुरी/गुना के चयनित खिलाड़ी

शिवपुरी-जिस तरह से इस बार टोक्यो ओलंपिक में हॉकी के खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन किया उसी तरह से ऐसा प्रयास करें कि हमारे गुना-शिवपुरी क्षेत्र के हॉकी खिलाड़ी भी बेहतर प्रदर्शन कर भारतीय ओलंपियन बन सकें, खिलाडिय़ों का यह उत्साहवर्धन किया जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जो स्थानीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में आयोजित गुना-शिवपुरी के संभागीय स्तरीय हॉकी टैंलेंट सर्च ट्रायल के दौरान पहुंचे। 

यहां खेल अधिकारी एम.के.धौलपुरी ने कलेक्टर व एसपी राजेश सिंह चंदेल की आगवानी की और उन्हें टैंलेंट सर्च ट्रायल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खेल और युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश में संचालित 18 खेल अकादमियों के लिये युवा व प्रतिभावान 12 से 18 वर्ष के युवा खिलाडिय़ों के लिये टेलेन्ट सर्च चयन ट्रायल किया जाना है यह प्रक्रिया कलेक्टर अक्षय कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पाण्डे, जिला आदिम जाति कल्याण विभाग से आर.एस. परिहार तथा खेल संघ संस्थाओं के मार्गदर्शन एवं सहयोग से टेलेन्ट सर्च जिला खेल परिसर जाधव सागर के पास पुरानी शिवपुरी में किया जा रहा है।  

इसी क्रम में आज शुक्रवार 27 अगस्त को प्रात: 8.00 बजे से श्रीमंत माधवराव सिंधिया, जिला खेल परिसर में संभाग स्तरीय हॉकी स्किल टेस्ट में शिवपुरी/गुना जिले के भी बालक/बालिका खिलाडिय़ों का स्किल टेस्ट महिला हॉकी अकादमी के चीफ कोच परमजीत सिंह एवं पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी कु. नेहा राउत द्वारा लिया गया। चयन ट्रायल के दौरान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने खिलाडिय़ों के बीच आकर खिलाडिय़ों को मनोबल बढ़ाया। शिवपुरी गुना जिले के बालक/बालिका खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाया। शिवपुरी व गुना जिले के खिलाडिय़ों ने हॉकी स्ट्रोटर्फ मैदान पर हॉकी का स्किल टेस्ट दिया। जिसमें श्रेष्ठ प्रदर्षन करने वाले खिलाडिय़ों का हॉकी विषेषज्ञों द्वारा चयन कर राज्य स्तरीय कैम्प हेतु चयन किया गया।

No comments: