---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, August 27, 2021

बैराढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष के द्वारा पत्रकार से अभद्रता को लेकर की एसपी से शिकायत


शिवपुरी
-जिले के बैराढ़ क्षेत्र के पत्रकार माखन सिंह धाकड़ के साथ बैराढ़ के ही भाजपा मण्डल अध्यक्ष के द्वारा अभद्रतापूर्ण व्यवहार व गाली-गलौज करने के मामले में संबंधित के विरूद्ध उचित कार्यवाही की मांग को लेकर एक शिकायत पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को पुलिस अधीक्षक  कार्यालय पहुंचकर पत्रकारसाथियों ने दर्ज कराई है। यहां एसपी से मामले में निष्पक्ष जांच कर संबंधित के विरूद्ध उचित कार्यवाही की मांग की गई है।

इस दौरान एसपी कार्यालय आकर बैराढ़ के पत्रकार माखन सिंह धाकड़ के साथ जिला मुख्यालय पर रशीद खान, ध्रुव शर्मा, के.के.दुबे, जकी खान, योगेन्द्र जैन, सत्येन्द्र उपाध्याय, कपिल मिश्रा, बंटी धाकड़, साकिर अली मामू, रिजवान खान आदि ने मिलकर एसी को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि प्रार्थी माखन सिंह धाकड़ नगर बैराड़ जिला शिवपुरी का सभ्रान्त व समाजसेवी व्यक्ति होकर पत्रकारिता का कार्य करता है तथा नगर बैराड़ की समस्याओं एवं शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितताओं व स्थानीय अधिकारी व कर्मचारियों की भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं को समय समय पर सूचना के अधिकार से जानकारी प्राप्त कर उनके विरुद्ध समाचार पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया माध्यमों से प्रशासन के समझ अवगत कराता रहा हूंॅ, जिस में प्रशासन ने समय समय पर ऐसे लोगो के विरुद्ध कार्यवाही भी की है।

इसी क्रम में बीती 16 अगस्त को बैराढ़ थाने के सामने सार्वजनिक शौचालय पेशाब घर का निर्माण किया जा रहा है जिस की सूचना पत्रकार माखन सिंह धाकड़ को कुछ जागरूक लोगो ने दी जिस पर मोके पर देखा, निर्माण कार्य नदी की मिट्टी व बजरी के साथ घटिया निर्माण किया जा रहा था जिस पर प्रार्थी द्वारा उक्त कार्य का कवरेज करते हुए फोटो का वीडियो बनाए लेकिन मौके पर उपस्थित मंडल अध्यक्ष भाजपा बैराड़ विक्की मंगल व उनके पिताजी पूर्व मंडल अध्यक्ष रामबाबू मंगल द्वारा प्रार्थी माखन सिंह के साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की गई व कार्य में हस्तक्षेप किया। इस घटना से व्यथित होकर माखन सिंह धाकड़ ने अपने पत्रकार संगठनों व पत्रकारसाथियों के साथ मिलकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और मामले में जांच कर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की।

No comments: