---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, August 27, 2021

कोरोना महावैक्सीनेशन में जिले को प्रथम स्थान पर सांसद प्रतिनिधि द्वारा कलेक्टर व चिकित्सकों का सम्मान कर माना आभार


शिवपुरी-
कोरोना वैश्विक महामारी के इस दौरान में आमजन की सुरक्षा को लेकर जहां मप्र की भाजपा सरकार गंभीर है और इसे लेकर दो दिवसीय 26-27 को कोरेाना महावैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत की गई जिसमें लक्ष्य से कहीं अधिक लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए और यह सब जिला प्रशासन की कुशल रणनीति व चिकित्सकों के सहयोग से संपन्न हुआ।

 इस दौरान सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा के द्वारा शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व उनके समस्त सहयोयिों जिसमें एसपी राजेश सिंह चंदेल, प्रशासनिक अधिकारी जिला पंचायत सीईओ एच.पी.वर्मा, एडीएम उमेश शुक्ला, एसडीएम अरविन्द वाजपेयी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषिश्वर समेत इस कोरोना महावैक्सीनेशन में योगदान देने वाले समस्त् अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान करते हुए आभार प्रकट किया।

यहां सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा ने बताया कि कोविड.19 वैक्सीनेशन महा अभियान के द्वितीय चरण के प्रथम दिन 25-26 अगस्त को शिवपुरी में भाजपा के कार्यकर्ता, सभी सामाजिक संस्थाओं, राजनैतिक पार्टियों, धर्मगुरुओं, वरिष्ठ चिकित्सक, सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका से शिवपुरी जिला 25 अगस्त को वैक्सीनेशन महा अभियान में अपने लक्ष्य से 179 प्रतिशत अधिक वैक्सीनेशन कर मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 

26 अगस्त को भी इसी ऊर्जा के साथ सभी के सहयोग से 170 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ। यह उपलब्धि सभी के सहयोग से  हासिल हुई है। भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने वैक्सीनेशन केंद्र पर पहुंचकर जन-जन के सहयोग से इस लक्ष्य को हासिल किया है। प्रथम दिन जिले का लक्ष्य 40000 था जिसके विपरीत सभी के सहयोग से अथक मेहनत से तय लक्ष्य से कहीं अधिक 71654 वैक्सीनेशन कर 179 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल किया एवं वैक्सीनेशन महा अभियान के द्वितीय दिन 26 अगस्त को यह लक्ष्य 20000 का था जिसके विपरीत 30907 वैक्सीनेशन का 170 प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की गई। इस उपलब्धि के लिए सभी का आभार।

No comments: