---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, August 23, 2021

आईटीबीपी परिसर में पहुंचकर मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार


शिवपुरी।
दूरसंचार रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में राष्ट्र सेविका समिति शिवपुरी की जिला कार्यवाहिका स्नेहदीप सिंघल के नेतृत्व में शिवपुरी नगर की महिलाओं ने दूरसंचार वाहिनी आईटीबीपी के जवानों को कैम्प परिसर में राखी बांधी और देश के प्रति हिमवीर जवानों के समपर्ण की सराहना की।

इस अवसर पर राजीव लोचन शुक्ल उपमहानिरीक्षक ने इस कार्यक्रम में उपस्थित बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में विभिन्न प्रकार के पर्व हैं प्रत्येक पर्व का अपना अलग महत्व है जो हमारे सांसारिक जीवन संबंधों में नये उत्साह को भरने के लिए बनाये गये हैं। 

रक्षा बंधन का पर्व भाई-बहन के बीच अटूट स्नेह को बनाये रखने का प्रतीक है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि आईटीबीपी के जवान न केवल देश की रक्षा करने में तत्पर हैए बल्कि दैवीय आपदा के समय आपदा प्रबंधन में भी अहम भूमिका निभाते हैं। अंत में राष्ट्र सेविका समिति की जिला कार्यवाहिका श्रीमती स्नेहदीप सिंघल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का आभार जताया और आहवान् किया कि सभी व्यक्ति राष्ट्र एवं समाज के प्रति समपर्ण भाव से निरतंर प्रगतिशील रहें।

No comments: