शिवपुरी। जिले के करैरा विकासखण्ड में कुशवाह समाज के एक व्यक्ति की हत्या को लेकर कुशवाह समाज में रोष व्याप्त है और इसे लेकर सोमवार को स्थानीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर कुशवाह समाज के आधा सैकड़ा लोगों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में हत्यारोपियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही की मांग की। एसपी ने मामले में कार्यवाही का आश्वासन कुशवाज समाज को दिया है7ज्ञापन में कुशवाज के समाज के लोगों ने बताया कि कुशवाह समाज के व्यक्ति जगतसिंह कुशवाह पुत्र वंशी कुशवाह निवासी ग्राम फतेहपुर थाना करैरा की क्षेत्र के दबंग बहाुदरसिंह परमार, रामराजा परमार, प्यारे राजा परमार, कहरसिंह परमार एवं अभिराजा परमार ने हमला कर दिया था। घटना में जगतसिंह गंभीर घायल हो गया और जयारोग्य अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हत्या के सभी आरोपित अभी तक फरार चल रहे हैं। कुशवहा समाज के लोगों ने आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर मामले में 302 का केस दर्ज करने की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन दिया।
शिवपुरी। जिले के करैरा विकासखण्ड में कुशवाह समाज के एक व्यक्ति की हत्या को लेकर कुशवाह समाज में रोष व्याप्त है और इसे लेकर सोमवार को स्थानीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर कुशवाह समाज के आधा सैकड़ा लोगों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में हत्यारोपियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही की मांग की। एसपी ने मामले में कार्यवाही का आश्वासन कुशवाज समाज को दिया है7ज्ञापन में कुशवाज के समाज के लोगों ने बताया कि कुशवाह समाज के व्यक्ति जगतसिंह कुशवाह पुत्र वंशी कुशवाह निवासी ग्राम फतेहपुर थाना करैरा की क्षेत्र के दबंग बहाुदरसिंह परमार, रामराजा परमार, प्यारे राजा परमार, कहरसिंह परमार एवं अभिराजा परमार ने हमला कर दिया था। घटना में जगतसिंह गंभीर घायल हो गया और जयारोग्य अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हत्या के सभी आरोपित अभी तक फरार चल रहे हैं। कुशवहा समाज के लोगों ने आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर मामले में 302 का केस दर्ज करने की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन दिया।

No comments:
Post a Comment