---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, August 23, 2021

शिव योगा शिक्षा संस्थान ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में मनाया रक्षाबंधन


द्वितीय कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर आदिवासी परिवारों के बीच चलाया जागरूकता अभियान 

शिवपुरी- भाई-बहिन के पवित्र विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार समाजसेवी संस्था शिव योगा शिक्षा संस्थान समिति के द्वारा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र अयोध्या बस्ती, फक्कड़ कॉलोनी व अन्प्य क्षेत्रों में मनाया गया। यहां जानकारी देते हुए शिव योगा शिक्षा संस्थान समिति के अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह सेंगर ने बताया कि कोरोनाकाल और बाढ़ त्रासदी के बीच ऐसे लोगों के बीच रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाए जहां कहीं ना कहीं मानवीय संवेदनाऐं सेवाभावी संगठनों की ओर देख रही है।

 इसी क्रम में शिव योगा शिक्षा संस्थान समिति की ओर से फक्कड़ कॉलोनी, अयोध्या बस्ती सहित अन्य आदिवासी बस्तियों में पहुंचकर रक्षाबंधन का त्यौहान संस्था ने मिलकर मनाया। यहां संस्था के राजेश कुमार, रवि प्रकाश, अजब सिंह, रामअवतार आदि ने जहां आदिवासी बहिनों से अपने हाथों में राखी बंधवाई तो वहीं संस्था की ओर से आदिवासी बहिनों को रक्षासूत्र के उपहार के रूप में मिष्ठान का वितरण भी किया गया। 

कार्यक्रम में संस्था के द्वारा आदिवासी परिवारों को आने वाली 25-26 को वृहद कोरेाना वैक्सीनेशन के प्रति भी जागरूक करने अभियान चलाया गया और घर-घर दस्तक देकर आदिवासी परिवारों से आग्रह किया कि जिन्होंने कोरोना का पहला और दूसरा डोज नहीं लगवाया है वह 25 अगस्त को संबंधित कोरोना वैक्सीनेशन केन्द्र पर लगवाए साथ ही जिनका पहला डोल लग चुका है उनके लिए 26 अगस्त को वृहद द्वितीय कोरोना का डोज लगाए जाने को लेकर महावैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा। 

इसलिए सभी लोग कोरोना से बचाव को लेकर कोरोना वैक्सीनेशन में अपना योगदान दें और कोरेाना का टीका अवश्य लगवाऐं। इस अवसर पर संस्था के सदस्य वीरेन्द्र माथुर, आस्था प्रयास संस्था की अध्यक्षा श्रीमती मधु सेंगर, अनिल कुमार, राजीव सिंह, राजूृ राजपूत, समर सिंह सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे। 


No comments: