शिवपुरी/भौंती-बजरंग दल के जिला सह संयोजक संदीप चौहान पर थाना भौंती में प्रकरण दर्ज होने से गुस्साए बजरंग दल के एक सैकड़ा कार्यकर्ताओं ने थाने का 2 घण्टे तक घेराव किया। एसडीओपी पिछोर के आने पर कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखी और एफ आईआर निरस्त करने की मांग की।
बजरंग दल के जिला मंत्री नरेशपुरी ने बताया कि दल के जिला सह संयोजक संदीप चौहान पर मनपुरा के अस्पताल कर्मचारी अमन जाटव द्वारा शासकीय कार्य मे बाधा की झूठी एफ आई आर दर्ज की है जबकि चौहान अस्पताल में गए ही नहीं थे। संदीप चौहान ने बताया कि अस्पताल में आदिवासी महिला को भर्ती करने को लेकर डॉक्टर रोहित भदकरिया ने न केवल महिला वल्कि मुझसे भी मोबाइल पर अभद्रता की है उल्टे पुलिस ने डॉक्टर के दबाव में एफ आईआर दर्ज कर ली है।
वहीं एसडीओपी का कहना था कि मनपुरा अस्पताल के कर्मचारी अमन जाटव द्वारा थाने में आकर संदीप चौहान के विरुद्ध शासकीय कार्य मे बाधा डालने की शिकायत दर्ज करवाई थी। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को समझाया गया है कि शिकायत की जांच कर ली जावेगीं किसी पर झूठा प्रकरण दर्ज नहीं किया जावेगा। बजरंग दल के पदाधिकारी नरेश ओझा, रमेश यादव, मुकेश यादव, जुझार सिंह, नगर मंत्री रमेश कुशवाह, मनीष अग्रवाल सहित कोलारस, बदरवास, लुकुवासा, शिवपुरी के एक सैकड़ा कार्यकर्ता उपस्थित थे। एसडीओपी के आश्वासन पर कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया।
No comments:
Post a Comment