दो माह के नि:शुल्क प्रशिक्षण के बाद अब हुनर निखारने का दिया जाएगा अवसर
शिवपुरी- समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत समाजसेवी संस्था इनरव्हील क्लब शिवपुरी के द्वारा संस्था अध्यक्ष श्रीमती रेणु सांखला, सचिव श्रीमती नीलू गोयल के द्वारा बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने का मन में ख्याल आया तो इसे मूर्त रूप देने के लिए ईस्टर्न हाईट्स स्कूल की संचालिका श्रीमती नीलम अरोरा का साथ इनरव्हील क्लब को मिला और इस तरह आत्मनिर्भर भारत में योगदान देते हुए करीब एक सैकड़ा बालिकाओं व युवतियों को नि:शुल्क दो माह का रोजगारमूलक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय आर्य समाज मंदिर में किया गया।
यहां इनरव्हील क्लब को आर्य समाज में प्रशिक्षण स्थान श्रीमती नीलम अरोरा द्वारा प्रदाय किया गया जिसके लिए संस्था ने आभार माना। इसके साथ ही संस्था की अधिकारिक यात्रा पर आई डिस्ट्रीक्ट चेयरमैन श्रीमती राखी देसाई व डिस्ट्रीक्ट सचिव श्रीमती स्वाति गुप्ता शिवपुरी प्रवास के दौरान संस्था के इस प्रशिक्षण स्थल पर पहुंची जहां बालिकाओं ने अपना हुनर संस्था की इन डिस्ट्रीक्ट पदाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जिसे देख इनरव्हील क्लब के इस अनुकरणीय प्रयास की सराहना की गई। साथ ही संस्था अध्यक्ष श्रीमती रेणु सांखला व सचिव श्रीमती नीतू गोयल के द्वारा रोजगारमूलक प्रशिक्षण में शामिल ब्यूटीशियिन कोर्स, मेंहदी, बुनाई, सिलाई, कढ़ाई आदि क्षेत्रों में बालिकाओं व युवतियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के द्वारा प्रदाय किया गया जिससे अब यह बालिकाऐं स्वयं आत्मनिर्भर होकर अपने घर-परिवार का भरण-पोषण कर सकेंगी।
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की श्रीमती भारती जैन, श्रीमती सरिता गोयल, श्रीमती सुधा गुप्ता, श्रीमती मंजू बंसल,श्रीमती कविता बिंदल, श्रीमती सुषमा ओझा, श्रीमती प्रिया अरोरा, श्रीमती संध्या अग्रवाल, श्रीमती कुमकुम गांधी, श्रीमती रानी गोयल, श्रीमती कुसुम गुप्ता, श्रीमती मीनाक्षी, श्रीमती अल्का सांड, श्रीमती सुनीता गौड़, श्रीमती सीमा अरोरा, श्रीमती सुनीता भाण्डावत आदि मौजूद रहीं। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन संस्था उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता गोयल के द्वारा व्यक्त किया गया। अब इन हुनरमंद बालिकाओं व युवतियों के हुनर को निखारने का कार्य भी आगामी समय में इनरव्हील क्लब संस्था के द्वारा प्रदर्शनी, स्टॉल व अन्य माध्यमों से प्रोत्साहित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment