---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, August 11, 2021

आपदा में राहत को लेकर काम करेगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी: जिलाध्यक्ष राकेश वंशकार


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने लिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा

शिवपुरी-बाढ़ आपदा को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी आपदा में राहत को लेकर कार्य करेगी और इसके लिए एक ओर जहां शासन के द्वारा सर्वे कार्य की मॉनीटरिंग होगी तो वहीं स्वंय ग्रामीण और कृषकों के बीच पहुंचकर भी उनके हालातों की जानकारी ली जाएगीए इसे लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के द्वारा एक दल गठित कर ग्राम-ग्राम भ्रमण किया जाएगा और हर संभव सहायता बाढ़ से प्रभावित लोगों को मुहैया कराई जाए इसके लिए कार्य किया जाएगा। उक्त बात कही राष्ट्रीवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश वंशकार ने जो स्थानीय ग्रामीण क्षेत्र करमांजकला, कबीरखेड़ी, पिपरसमा, तानपुर, लालगढ़, लोहादेवी, खोइया और करमाजकला ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया गया 

जहां ग्रामीणजनों से उनके हालातों की जानकारी ली गई और उनकी समस्याओ को पार्टी पदाधिकारियों ने इंगित करते हुए समस्या के शीघ्र निराकरण करने का भरोसा ग्रामीणों व कृषकों को दिया गया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पंवार व डॉ.धीरज शर्मा सहित मप्र अध्यक्ष नीलेश शर्मा, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी मप्र सतीश काठरवाड़ा, मप्र महासचिव श्रीमती जानकी पाण्डे और संगठन मंत्री मप्र चन्द्रहास सिंह तोमर के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणजनों के बीच पहुंचकर राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस जिला शिवपुरी के जिलाध्यक्ष राकेश वंशकार द्वारा बाढ़ आपदा के हालातों की जानकारी ली गई और यथा संभव ग्रामीणों को सहायता मुहैया कराई जाएगी इसे लेकर पार्टी पदाधिकारियों के निर्देशन में रणनीति बनाकर कार्य किया जाएगा।

No comments: