बारिश के दौरान नालियों को कराया जा रहा साफशिवपुरी-नगर में बारिश के दौरान व्याप्त गंदगी को दूर कर पानी निकासी और स्वच्छता को लेकर मप्र शासन की कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देश पर नपा सीएमओ शैलेष अवस्थी व एचओ गोविन्द भार्गव व स्वच्छता निरीक्षक योगेश शर्मा के निर्देशानुसार सफाई दरोगा प्रभारी विजय लोट के द्वारा स्वयं की निगरानी में अपने अधीनस्थ सफाई कर्मचारियों के द्वारा नगर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। नगर की ठण्डी सड़क, पुरानी शिवपुरी, सिद्धेश्वर मार्ग, इमामबाड़ सहित अन्य क्षेत्रों में सफाई दरोगा विजय लोट के साथ उनकी सफाई टीम मौके पर पहुंचकर जमा गंदगी को बाहर निकलने का कार्य कर रही है तो वहीं दूसरी ओर चौक नालियों को भी साफ कर पानी निकासी की व्यवस्था की जा रही है ताकि गंदगी ना फैले और बारिश के दौरान बाढ़ जैसे हालातों का सामना नगरवासियों को ना करना पड़े।
लगातार कई दिनों से सफाई दरोगा माननीय कैबीनेट मंत्री के निर्देश पर नपा सीएमओ, एचओ व स्वच्छता निरीक्षक के निर्देशानुसार में यह स्वच्छता अभियान चला रहे है जिससे नगर में अब स्वच्छता भी कई जगह नजर आने लगी है। नालियों की गंदगी निकाल उसे साफ कर वहां पानी निकासी की व्यवस्था भी सफाई दरोगा विजय लोट के द्वारा कराई गई है। इसके अलावा शहर के वह इलाके जहां बाढ़ से हालात गंदगी के रूप में नजर आ गए थे वहां भी सफाई अभियान चलाकर सफाई कर्मचारीयों के द्वारा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में सफाई कराई जा रही है एवं शहर के बड़े नालो की सफाई व उनमें लगे अवरोधों को निकाला जा रहा है। नगरपालिका की टीम जहां भी जलभराव हुआ था वहां पानी निकालने और सफाई में लगी है।
No comments:
Post a Comment