संगठन के द्वारा आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चाशिवपुरी- विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा संजय कॉलोनी शिवजी मंदिर पर गत दिवस भव्य महाआरती का आयोजन किया गया, साथ ही संघटन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से जिहाद, धर्मांतरण जैसे विषयो पर चर्चा हुई। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया।
जिसमें विभाग धर्माचार्य प्रमुख शिव शंकर विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष रामसिंह यादव, विश्व हिन्दू परिषद के जिला कार्यवाह हरिशंकर दुबे, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख राकेश शर्मा, बजरंग दल के जिला संयोजक अखिल प्रताप सिंह, बजरंग दल के जिला अखाड़ा प्रमुख कल्लू कुशवाह, सह अखाड़ा प्रमुख सुरेन्द्र कुशवाह, विश्व हिन्दू परिषद के नगर मंत्री रमेश कुशवाह, नगर सह संयोजक सचिन मांझी, बजरंग दल के नगर सह गौरक्षा प्रमुख आकाश कुशवाह व कार्यकर्ता शिवा गोयल, संदीप बाथम, जीत सिंह, अमन बाथम व अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान बैठक में गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में डासना देवी मन्दिर महंत नरेशानन्द और एक अन्य सन्त पर जेहादियों द्वारा चाकुओं से किये गए हमले का निंदा प्रस्ताब आरती के बाद बैठक में पारित किया गया।
No comments:
Post a Comment