शिवपुरी-जिला चिकित्सालय में मानवीयता की मिसाल के द्वारा जिला चिकित्सालय का महिला नर्स स्टाफ आगे आया है और जरूरत पडऩे पर अपने मरीज के प्रति यह संवेदना तब देखने को मिली जब जिला चिकित्सालय में भर्ती एक जरूरतमंद महिला को रक्त की आवश्यकता थी और इन हालातों में रक्तदान प्रेरणा को लेकर कार्य करने वाली जय माई मानव सेवा समिति के द्वारा अपने सोशल मीडिया ग्रुप पर इसकी सूचना प्रेषित की गई
जिस पर स्वयं आगे आते हुए मरीज अनूपी आदिवासी को बी पॉजिटिव ब्लड की जरूरत थी तो वही जरूरतमंद के लिए स्टाफ नर्स कुमारी छाया बड़वाने ने खुद की ड्यूटी पर रहते हुए भी ब्लड बैंक जाकर अनूपी आदिवासी को ब्लड बी पॉजिटिव डोनेट किया साथ ही अन्य तीन स्टाफ नर्स जिन्होंने थैलेसीमिया बच्चों को अपना-अपना ब्लड डोनेट कर मासूम बच्चे की जिंदगी बचाने में महती भूमिका निभाई। इन रक्तदाता नारी शक्तियों में श्रीमती अनामिका, आंचल, मोनिका और छाया रहीं जिन्होंने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक जाकर ब्लड डोनेट किया यह सभी नर्स जिला चिकित्सालय में कार्यरत है। जय माई मानव सेवा समिति के द्वारा इन सभी स्टाफ नर्सों का नारी शक्ति रक्त वीरों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है।
No comments:
Post a Comment